कांग्रेस हाईकमान (Congress High Command) ने शनिवार को अमरिंदर सिंह बरार (Amarinder Singh Brar) को पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) का नया अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है। अमरिंदर सिंह बरार पंजाब की चरणजीत सिंह चन्नी सरकार (Charanjit Singh Channi Sarkar) में ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर रह चुके हैं। बरार इस बार के चुनाव में गिद्दड़बाहा से विधायक चुने गए हैं।
पंजाब विधानसभा चुनाव करारी हार के बाद कांग्रेस ने नवजोत सिंह सिद्धू से इस्तीफा ले लिया था। इसके बाद ही राज्य के नए कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर रस्सा-कशी शुरू हो गई थी और अब जाकर बरार के नाम पर कांग्रेस हाईकमान ने मुहर भी लगा दी है।
कौन हैं अमरिंदर सिंह बरार?
– अमरिंदर सिंह बरार (राजा वारिंग) चुनाव में लगातार तीसरी बार जीत हासिल कर विधानसभा पहुंचे हैं। बरार दिसंबर 2014 से मई 2018 तक भारतीय यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। पंजाब कांग्रेस में बरार की गिनती एक युवा नेता के साथ काफी एक्टिव नेताओं में होती रही है।
– बरार को साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने बठिंडा सीट से उम्मीदवार बनाया था लेकिन शिरोमणि अकाली दल की उम्मीदवार हरसिमरत कौर बादल ने उन्हें 20 हजार से अधिक वोटों से मात देते हुए जीत हासिल की थी।
– विधानसभा चुनावों के दौरान बरार अपने प्रचार करने के तरीकों को लेकर काफी चर्चा में थे। उन्होंने अपनी जनसभाओं को दौरान गाना गया था और डांस भी किया था। बचपन में ही बरार अपने माता-पिता को खो दिया था। जिसके बाद ननिहाल में उनका पालन-पोषण हुआ।