अफगानिस्तान का काबुल एक बार फिर बम धमाकों से दहल उठा है। रविवार को पांच अलग-अलग इलाकों में बम विस्फोट से कम से कम 9 लोग मारे गए और 20 से अधिक घायल हुए हैं। अफगानिस्तान के इंटीरियर मिनिस्टर मसूद अंदाराबी ने इन धामकों की पुष्टि की है। उन्होंने काबुल में हुए इन धमाकों में अब तक 9 लोगों की मौत और 20 लोगों के घायल होने की जानकारी दी।
अफगानिस्तान में हाल के हफ्तों में कई रॉकेट हमले हुए हैं। एक दिन पहले ही अफगानिस्तान के परवान प्रांत के एक प्रमुख अमेरिकी एयरबेस बगराम एयरफील्ड में कई रॉकेट दागे गए थे। हालांकि, कोई नुकसान या किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई खबर नहीं है। इससे पहले 12 दिसंबर को, काबुल शहर के विभिन्न हिस्सों में 10 रॉकेट दागे जाने के बाद कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए थे। वहीं, 21 नवंबर को, शहर के विभिन्न हिस्सों में कम से कम 23 रॉकेट दागे गए, जिसमें आठ नागरिकों की मौत हो गई थी।