पूरे देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दामों ने सभी को परेशान कर रखा है, लेकिन अगर आपको फ्री में 71 लीटर पेट्रोल-डीजल दिया जाए, तो आप क्या कहेंगे? जी हां, ये सच है. दरअसल, सिटी बैंक के एक क्रेडिट कार्ड के जरिए ग्राहकों को हर साल फ्री में 71 लीटर पेट्रोल-डीजल मिल रहा है. इंडियन ऑयल सिटी क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर आपको एक साल में 71 लीटर पेट्रोल-डीजल फ्री में मिल सकता है. फ्यूल खरीदारी के लिए यह क्रेडिट कार्ड एक बेहतर कार्ड है. इस कार्ड के जरिए इंडियन ऑयल पंपों से फ्यूल खरीदने पर रिवॉर्ड के रूप में कई लाभ मिलते हैं. ये रिवार्ड प्वाइंट (टर्बो प्वाइंट) कभी एक्सपायर भी नहीं होते हैं. फ्यूल प्वाइंट्स को रिडीम कर ग्राहक सालाना 71 लीटर तक फ्री फ्यूल पा सकते हैं.
इंडियन ऑयल सिटी क्रेडिट कार्ड के खास फीचर्स
1. इंडियन ऑयल पंपों पर टर्बो प्वाइंट रिडीम कर सालाना 71 लीटर तक फ्यूल फ्री पाएं.
2. इंडियन ऑयल पंपों पर 1 फीसदी फ्यूल सरचार्ज माफ
3. इंडियन ऑयल पंपों पर प्रति 150 रुपये के खर्च पर 4 टर्बो प्वाइंट
4. कार्ड के जरिए ग्रोसरी और सुपरमार्केट में प्रति 150 रुपये के खर्च पर 2 टर्बो प्वाइंट
5. कार्ड के जरिए अन्य कैटेगरी में 150 रुपये के खर्च पर 1 टर्बो प्वाइंट टर्बो प्वाइंट को कैसे करें रिडीम टर्बो प्वाइंट को कई तरीके से रिडीम किया जा सकता है लेकिन इंडियन ऑयल पंपों पर रिडीम करने से सबसे ज्यादा फायदा मिलता है.
>> इंडियन ऑयल पंपों पर रिडमशन रेट- 1 टर्बो प्वाइंट = 1 रुपये
> goibibo.com, IndiGo, Make My Trip, yatra.com पर रिडमशन रेट- 1 टर्बो प्वाइंट = 25 पैसे
>> Book my Show, Vodafone आदि पर पर रिडमशन रेट- 1 टर्बो प्वाइंट = 30 पैसे