उत्तर प्रदेश में रविवार को पांचवें चरण का मतदान और छठे तथा सातवें चरण के लिए चुनाव प्रचार जारी है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गोरखपुर में जनसभा को संबोधित किया है। उन्होंने कहा कि किसान, नौजवान भारतीय जनता पाटी को कभी माफ नहीं करेंगे। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जिनकी खटिया हो गई खड़ी वो घटिया बयान दे रहे हैं। अखिलेश ने कहा कि सुनने में आ रहा है कि बीजेपी के विधायक जनता के वोट पाने के लिए तेल मालिश कर रहे हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव प्रचार में हताश बीजेपी के लोगों की भाषा बदल गई है। जनता ने इनकी खटिया खड़ी कर दी है, इसलिए उनके घटिया बयान आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी विधायक माफी मांगते हुए दंडवत प्रणाम करके जनता के चरणों में गिर रहा है। कोई जनता से माफी मांगने के लिए काम पकड़कर उठक-बैठक लगा रहा है। अभी सुनने में आया है कि बीजेपी का एक विधायक जनता की तेल मालिश कर रहा है कि उसे वोट मिल जाये।
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने जिस तरीके से काले कानून लागू किए थे। इन कानूनों की वजह से हमारे 700 किसान शहीद हो गये। किसानों ने यह संकल्प ले लिया है कि अगर बीजेपी के प्रत्याशी आएंगे और 700 बार भी कान पकड़कर उठक-बैठक लगाएंगे। किसान और नौजवान बीजेपी को माफ करने वाला नहीं है। इस चुनाव में इनको साफ कर देना। इनके नेता बहुत अंग्रेजी सिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव हारते ही बाबा चले जायेंगे।
ज्ञात हो कि भारतीय जनता पार्टी विधायक भूपेश चैबे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में भूपेश चौबे एक बुजुर्ग व्यक्ति की तेल मालिश करते हुए नजर आ रहे हैं। इससे पहले बघेल का ही एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो जनता से पांच सालों में हुई गलतियों की माफी मांगते हुए उठक-बैठक लगा रहे थे। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी प्रत्याशी कितनी भी माफी मांग ले आप उन्हें माफ मत करना। साथ ही सीएम योगी को लेकर कहा कि काले कानून की तरह बाबा भी चले जाएंगे।