Breaking News

अक्षय कुमार से लेकर दीपिका पादुकोण तक, भारत के होकर भी भारतीय नहीं हैं ये स्टार्स

वैसे तो बॉलीवुड हस्तियां (Bollywood Stars) किसी पहचान के मोहताज नहीं. स्टार्स के नाम ना सिर्फ बड़े को बल्कि बच्चों और बुजुर्गों को भी याद रहते हैं. बॉलीवुड स्टार्स किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं और गणतंत्र दिवस (Republic Day) के सुनहरे मौके पर स्टार्स ने देशवासियों को अपने अंदाज में शुभकामनाएं भी दीं. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि आपके फेवरेट बॉलीवुड स्टार्स का नाम वोटिंग लिस्ट में दूर-दूर तक नहीं है. जी हां, ये सच है और इन स्टार्स की लिस्ट में खिलाड़ी कुमार यानि अक्षय कुमार भी शामिल हैं. जो भारत के लिए करते काफी कुछ हैं लेकिन भारतीय नहीं है.

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)
इन स्टार्स की लिस्ट में सबसे पहले बात करते हैं मस्तानी गर्ल दीपिका पादुकोण की. दीपिका का जन्म डेनमार्क में हुआ था और जन्म के करीब एक साल बाद वह अपने परिवार संग बेंगलुरु शिफ्ट हो गई थीं. मगर एक्ट्रेस के पासdeepika padukone citizenshipडेनमार्क की ही नागरिकता और पासपोर्ट है. इस वजह से वह भारत में होकर भी यहां मतदान नहीं कर सकती. बता दें, दीपिका ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत फिल्म “ओम शांति ओम” से की थी.

कटरीना कैफ (katrina kaif)
बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस कटरीना कैफ का जन्म हॉन्गकॉन्ग में हुआ था और एक्ट्रेस के पिता कश्मीर के एक बिजनेसमैन हैं जबकि मां पेशे से वकील हैं. कटरीना ने कम उम्र में ही मॉडलिंग की दुनिया में कदम रख दिए थे.katrina kaif14 साल की उम्र में कटरीना एक हवाई ब्यूटी कॉन्टेस्ट की विजेता भी रहीं थी और मॉडलिंग में आने के बाद इन्होंने बॉलीवुड में एंट्री कर ली. कटरीना के पास ब्रिटिश की नागरिकता है और इस कारण वह भारत में मतदान नहीं कर सकती.

जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez)
मनामा (बहरीन) में जन्म लेने वाली जैकलीन फर्नांडिस 2006 में मिस यूनिवर्स श्रीलंका का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं. जैकलीन को पहली बार बॉलीवुड में फिल्म ‘अलादीन’ (2009) में देखा गया था.jacqueline fernandez citizenshipएक्ट्रेस के पिता एक श्रीलंकन तमिलियन हैं और मां मलेशिया से हैं. एक्ट्रेस के पास श्रीलंका की नागरिकता है और इस वजह से वह भारत वोट नहीं डाल सकती.

नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri)
न्यूयॉर्क में जन्म लेने वाली नरगिस फाखरी के करियर की शुरुआत 16 साल की उम्र में मॉडलिंग से हुई थी.nargis fakhri citizenshipनरगिस के पास अमेरिका की नागरिकता और पासपोर्ट है. इस कारण वह भारत में वोट नहीं डाल सकती.

सनी लियोनी (sunny leone)
फेमस अभिनेत्री सनी लियोनी को भी मतदान का अधिकार नहीं है क्योंकि उनका जन्म सर्निया (ओंटारियो, कनाडा) कीएक सिख फैमिली में हुआ. सनी का असली नाम करनजीत कौर वोहरा है और अब वह एक जानी-मानी अदाकारा हैं.

लॉकडाउन में बोर हो रही हैं सनी लियोनी, शेयर की बोल्ड तस्वीरें - corona  virus lockdown sunny leone share a image with fans for entertainment tmov -  AajTak

आलिया भट्ट (Alia Bhatt)
इन स्टार्स की लिस्ट में सबसे ज्यादा चौंकाने वाला नाम आलिया भट्ट का है. जी हां, आलिया के पास भी भारत की नागरिकता नहीं है.alia bhatt citizenshipएक्ट्रेस की मां सोनी राजदान बर्मिंघम से हैं और उनके पास ब्रिटिश नागरिकता है. इसी वजह से आलिया के पास भी ब्रिटिश की नागरिकता और पासपोर्ट है.

अक्षय कुमार (Akshay Kumar)
बहुत कम लोग जानते हैं कि अक्षय कुमार का असली नाम ‘राजीव हरीओम भटिया’ है. अक्षय भी एक ऐसे स्टार हैं जिनके पास भारत को नागरिकता नहीं है.akshay kumar citizenshipअक्षय के पास कनाडा की नागरिकता और पासपोर्ट है. वैसे बता दें, अक्षय को कनाडा की नागिरकता सम्मान के रूप में मिली है. इस कारण भारत की वोटिंग लिस्ट से अक्षय कुमार का नाम गायब है.