आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में एक जून तक की अंतरिम जमानत दे दी है। सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को दो जून को आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया है।
वहीं अंतरिम जमानत मिलने के बाद सीएम केजरीवाल ने कहा कि हनुमान जी के आशीर्वाद से, करोड़ों-करोड़ों लोगों की दुआओं से और सुप्रीम कोर्ट के जजों के न्याय की वजह से आप सब लोगों के बीच लौट कर मुझे बेहद खुशी हो रही है।
वहीं उन्होंने बताया कि 11 बजे वह कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर जाएंगे, फिर 1 बजे पार्टी ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इसके बाद दक्षिणी दिल्ली के महरौली में शाम 4 बजे रोड शो किया जाएगा। वहीं शाम 6 बजे पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर में रोड शो होगा। सीएम केजरीवाल ने सभी से इसमें शामिल होने की अपील की है।