योगी 2.0 सरकार के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम संपन्न हो गया है। योगी आदित्यनाथ ने दूसरी बार सीएम पद की शपथ ली है। इसके बाद केशव मौर्य और बृजेश पाठक ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। फिर 50 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। कुल 52 सदस्यीय मंत्रिमंडल में 18 कैबिनेट, 12 स्वतंत्र प्रभार और 20 राज्य मंत्री हैं। पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, श्रीकांत शर्मा, सतीश महाना, मोहसिन रजा समेत पिछली सरकार के 20 मंत्रियों को इस सरकार में जगह नहीं मिली है।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अटल स्टेडियम पहुंचे। पीएम के स्टेडियम पहुंचने के महज 2 मिनट के अंदर शपथ समारोह शुरू हुआ। कई विधायकों ने मंत्रीपद की शपथ लेने के बाद भारत माता जय के नारे लगाए।
योगी मंत्रिमंडल में दानिश आजाद अंसारी रहे अकेले मुस्लिम चेहरा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में योगी आदित्यनाथ ने शपथ ले ली है। योगी मंत्रीमंडल में दानिश आजाद अंसारी को मंत्री बनाया गया है। 34 साल के दानिश आजाद अंसारी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश महामंत्री हैं।
शाम सात बजे होगी योगी मंत्रिमंडल की पहली बैठक
योगी आदित्यनाथ के साथ ही 52 मंत्रियों ने शपथ ली है। वहीं आज शाम सात बजे योगी मंत्रिमंडल की बैठक होगी।
जश्न में डूबे ब्रजेश समर्थक
शपथ ग्रहण के बाद उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के आवास पर जश्न मनाया गया। इस दौरान डिप्टी सीएम के आवास के बाहर आतिशबाजी भी की गई।
योगी की नई टीम में 5 महिला विधायकों को बनाया गया मंत्री
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ ने लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। योगी आदित्यनाथ के साथ उनके 52 मंत्रियों ने भी शपथ ली है। योगी की नई टीम में 5 महिला विधायकों को भी मौका मिला है। योगी के नए मंत्रिमंडल में बेबी रानी मौर्य को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है। गुलाब देवी, प्रतिभा शुक्ला, रजनी तिवारी और विजय लक्ष्मी गौतम को राज्यमंत्री बनाया गया है।
पीएम मोदी ने योगी मंत्रिमंडल के साथ खिंचवाई फोटो
योगी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रियों के साथ सामूहिक फोटो खिंचवाई। इसके बाद उन्होंने मंत्रियों से बात भी की। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शपथ ग्रहण समारोह में आए कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का अभिवादन किया। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान स्टेडियम में भारत माता की जय, वंदे मातरम, योगी-मोदी जिंदाबाद के नारे लगते रहे।
रजनी तिवारी, सतीश शर्मा, दानिश आजाद अंसारी और विजय लक्ष्मी गौतम ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली।
सोमेंद्र तोमर, अनूप प्रधान, प्रतिभा शुक्ला और राकेश राठौर गुरू ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली।
संजय गंगवार, बृजेश सिंह, केपी मलिक और सुरेश राही ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली।
अजीत पाल, जसवंत सैनी, रामकेश निषाद और मनोहर लाल मन्नू कोरी ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली
मयंकेश्वर सिंह और दिनेश खटीक सहित 20 राज्यमंत्री ने ली शपथ
मयंकेश्वर सिंह, दिनेश खटीक, संजीव गोंड, बलदेव सिंह ओलख, अजीत पाल, जसवंत सैनी, रामकेश निषाद, मनोहर लाल मन्नू कोरी, संजय गंगवार, बृजेश सिंह, केपी मलिक, सुरेश राही, सोमेंद्र तोमर, अनूप प्रधान, प्रतिभा शुक्ला, राकेश राठौर गुरु, रजनी तिवारी, सतीश शर्मा, दनिश आजाद अंसारी, वियज लक्ष्मी गौतम ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली।
दयाशंकर सिंह और नरेंद्र कश्यप ने ली राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के पद की शपथ
दयाशंकर सिंह और नरेंद्र कश्यप ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के पद की शपथ ली है।
जयंत प्रताप सिंह राठौर, दयाशंकर सिंह, नरेंद्र कश्यप, दिनेश प्रताप सिंह, अरुण कुमार सक्सेना, दयाशंकर मिश्र दयालु, नितिन अग्रवाल, कपिलदेव अग्रवाल, रवींद्र जायसवाल, संदीप सिंह, गुलाब देवी, गिरीश चंद्र यादव, धर्मवीर प्रजापति, असीम अरुण ने उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के पद की शपथ ली है।
असीम अरुण ने ली शपथ
गुलाब देवी, गिरीश चंद्र यादव, धर्मवीर प्रजापति और असीम अरुण ने राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार की शपथ ली।
जितिन प्रसाद ने कैबिनेट मंत्री पद की ली शपथ
राकेश सचान, अरविंद कुमार शर्मा, योगेंद्र उपाध्याय, आशीष पटेल ,संजय निषाद ,भूपेंद्र चौधरी, अनिल राजभर, नंद गोपाल नंदी, जितिन प्रसाद ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली।
जयवीर सिंह और धर्मपाल सिंह ने ली शपथ
बेबी रानी मौर्य, लक्ष्मी नारायण चौधरी, जयवीर सिंह और धर्मपाल सिंह ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली।
स्वतंत्र देव सिंह ने ली शपथ
सुरेश खन्ना, सूर्य प्रताप शाही और स्वतंत्र देव सिंह ने शपथ ली। स्वतंत्र देव सिंह यूपी भाजपा अध्यक्ष हैं। इसके साथ ही योगी सरकार में सूर्य प्रताप शाही को भी जगह मिली है। उन्होंने पद और गोपनीयता की शपथ ली है।
शपथ लेने के बाद छुए पीएम के पैर
शपथ ग्रहण करने के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सीएम योगी आदित्यनाथ को नमस्कार किया और पीएम नरेंद्र मोदी के पैर छुए। इस दौरान पीएम ने उन्हें रोकने की भी कोशिश की।
केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली
योगी आदित्यनाथ के साथ ही केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। इनके साथ सुरेश खन्ना ने भी ली शपथ।
योगी आदित्यनाथ ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ
योगी आदित्यनाथ ने लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
मंत्रिमंडल की लिस्ट