Breaking News

विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप: दादरी के हेमंत सांगवान ने स्वर्ण पदक जीत रचा इतिहास

हरियाणा के चरखी दादरी के गांव खेड़ी बूरा के युवा मुक्केबाज हेमंत सांगवान ने विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर भारत का गौरव बढ़ाया है। हेमंत ने 90 किलोग्राम भारवर्ग में अमेरिका के कोलोराडो में आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया और फाइनल बाउट में 4-1 के स्कोर से जीत हासिल की। यह बाउट रविवार तड़के सुबह साढ़े तीन बजे समाप्त हुई, जिसमें रेफरी ने हेमंत को विजेता घोषित करते हुए स्वर्ण पदक से सम्मानित किया।

हेमंत ने इस चैंपियनशिप में अंडर-19 आयु वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व किया। उनकी जीत की यात्रा 28 अक्टूबर से शुरू हुई, जब उन्होंने इटली के एक मुक्केबाज को एकतरफा मात दी। इसके बाद उन्होंने कोरिया के खिलाड़ी को पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबले में उन्होंने अमेरिका के मुक्केबाज के खिलाफ अपने पंचों का शानदार प्रदर्शन किया और प्रतिद्वंदी को शिकस्त दी।

हेमंत के कोच हितेश देशवाल और मुख्य कोच विजय शर्मा के मार्गदर्शन में यह उनकी आठवीं महत्वपूर्ण उपलब्धि है। हेमंत के स्वदेश लौटने का कार्यक्रम मंगलवार का है, और उनकी इस ऐतिहासिक जीत से उनके परिजनों और गांव में जश्न का माहौल है। हेमंत की इस कामयाबी ने भारत का नाम एक बार फिर वैश्विक स्तर पर चमकाया है और युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बने हैं।