पश्चिम बंगाल (West Bengal) के सिंहासन पर कब्जे के लिए आठ चरणों के सियासी घमासान की शुरुआत 27 मार्च को राज्य के पांच जिलों की कुल 30 सीटों के साथ होगी. गुरुवार की शाम 6.30 बजे इन सीटों पर चुनाव प्रचार थम गया. शनिवार यानी 27 मार्च को बांकुड़ा जिले की 4, पश्चिम मेदिनीपुर की 6, झाड़ग्राम की 4, पूर्व मेदिनीपुर की 7 और पुरुलिया की 9 सीटों पर विभिन्न राजनीतिक दलों के उमीदवारों के भाग्य का फैसला मतदाता (Polling) करेंगे. मतदान सुबह 7.00 बजे से शाम 6.30 बजे तक होगा.
चुनाव आयोग के अनुसार, पहले चरण में विभिन्न राजनीतिक दलों के कुल 191 उम्मीदवार (Candidates) चुनावी मैदान में हैं. गुरुवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन विभिन्न राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh), यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) , बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) , अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty), टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banejree) सहित अन्य नेताओं ने चुनाव प्रचार किया.
पहले चरण के सभी बूथ हैं संवेदनशील
पहले चरण के सभी 30 सीटों के सभी बूथ संवेदनशील (Booths Sensitive) हैं. पहले चरण में 1,0 1,790 मतदान केंद्र (Polling booth) हैं, जबकि मतदाताओं की संख्या 7380942 है. चुनाव आयोग ने सभी संवेदनशील बूथों पर केंद्रीय बल की तैनाती की घोषणा की है. राज्य पुलिस के जवान बूथ के 100 मीटर के दायरे में नहीं रहेंगे. इसे लेकर टीएमसी (TMC) ने चुनाव आयोग से आपत्ति जताई थी, लेकिन चुनाव आयोग ने आपत्ति को खारिज कर दिया है.
कुल 30 सीटों पर होंगे मतदान
पहले चरण में कुल 30 सीटों पर मतदान होंगे. ये सीटें हैंः पटाशपुर, कांथी उत्तर, भगवानपुर, खेजुरी (एसी), कांथी दक्षिण, रामनगर, एगरा, दांतन, नयाग्राम (एसटी), गोपीबल्लभपुर, झाड़ग्राम, केशियारी (एसटी), खड़गपुर, गड़बेता, सालबनी, मेदिनीपुर, बिनपुर (एसटी), बांदवान (एसटी, बलरामपुर, बाघमुंडी, जयपुर, पुरुलिया, मानबाजार( एसटी), काशीपुर, पारा (एससी), रघुनाथपुर (एससी), सातलोता (एससी) छतना, रानीबांध (एसटी और रायपुर. ये सभी सीटें जंगलमहल इलाके की हैं, जो माओवादी हिंसा प्रभावित माना जाता रहा है. इसे लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.