तीन दिनों तक गर्मी और उमस से राहत देने के बादल अब आने वाले कुछ दिनों के लिए घने काले बादल शहर से दूर होते चले जाएंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि 27 जुलाई तक मानसून उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में कमजोर रहेगा। हालांकि पिछले 2 दिनों की तरह ही बुधवार को भी शहर में छाए बादलों के साथ हलकी बूंदाबांदी हुई, जो एक बार फिर उमस और गमी से कुछ हद तक राहत बनाए रखी लेकिन पिछले 2 दिनों से 30 डिग्री से कम चल रहा तापमान 5 डिग्री बढ़कर 34 डिग्री तक पहुंचा।
फिर सक्रिय होगा मानसून
कुछ दिनों के लिए मानसून टर्फ चंडीगढ़ समेत मैदानी इलाकों में बारिश करवाने में मदद नहीं कर पाएगी। लो प्रैशर एरिया और बंगाल की खाड़ी से आगे बढ़ रहा अप्पर एयर साइक्लोनिक सर्कुलेशन 28 जुलाई के आसपास जाकर चंडीगढ़ समेत उत्तर भारत का मैदानी इलाकों में बारिश के लिए अनुकूल माहौल बनाएगा। 28 और 29 जुलाई को बारिश के अच्छे स्पैल की उम्मीद मौसम विभाग जता रहा है।