वोडाफोन-आइडिया (Vi) ने अपने ग्राहकों को एक और तोहफा दिया है। कंपनी ने अब रोज 1.5 जीबी डेटा वाले प्लान में भी डबल डेटा की सुविधा शुरू कर दी है। अभी तक Vi अपने रोज 2 जीबी डेटा वाले प्रीपेड प्लान्स में डबल डेटा ऑफर के तहत रोज 4 जीबी डेटा दे रही थी। बता दें कि Vodafone-Idea अकेली ऐसी कंपनी है जो वीकेंड डेटा रोलओवर और फ्री-नाइट डेटा जैसी सुविधाएं दे रही है। इतना ही नहीं, डबल डेटा ऑफर भी सिर्फ इसी कंपनी ने चलाया हुआ है।
टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के 249 रुपये, 399 रुपये और 599 रुपये वाले प्लान में अब डबल डेटा मिल रहा है। ये प्लान रोज 1.5 जीबी डेटा वाले हैं, जिनमें ऑफर के तहत रोज 3 जीबी डेटा दिया जाएगा। ये प्लान क्रमश: 28 दिन, 56 दिन और 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं। हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि फिलहाल यह सुविधा सिर्फ चुनिंदा यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है। बता दें कि इन तीनों प्लान्स में रोजाना मिलने वाले डेटा के अलावा सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस भी दिए जाते हैं। इसके अलावा Vi Movies & TV Classic का मुफ्त एक्सेस, वीकेंड डेटा रोलओवर, और Binge All Night की सुविधा भी मिलती है। वीकेंड डेटा रोलओवर के तहत सोमवार से शुक्रवार तक बचे चुके डेटा का इस्तेमाल वीकेंड पर किया जा सकता है। जबकि बिंज ऑल नाइट के तहत रोज रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा का इस्तेमाल किया जा सकता है।
इन प्लान्स में पहले से मिल रहा डबल डेटा
बता दें कि वोडाफोन आइडिया रोज 2 जीबी डेटा वाले अपने तीन प्रीपेड प्लान में पहले से यह सुविधा दे रही है। ये तीन प्लान्स 299 रुपये, 449 और 599 रुपये वाले हैं। ये प्लान क्रमश: 28 दिन, 56 दिन और 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं। ऑफर के तहत इनमें रोज 4 जीबी डेटा मिलता है। इसके अलावा सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस दिए जाते हैं।