Breaking News

Virat Kohli ने जड़ा चौथा अर्धशतक, T20 में पूरे किए 4 हजार रन

विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में धमाल मचा दिया है. लंबे समय बाद फॉर्म में लौटे कोहली को रोकना अब दुनिया के किसी भी गेंदबाज के बस में नहीं है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अर्धशतक जड़ने के साथ ही इतिहास रच दिया है.

इंग्लैंड के खिलाफ कोहली ने जैसे ही 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर 43 रन तक पहुंचे और उन्होंने इसी के साथ इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में 4 हजार रन भी पूरे कर लिए.

कोहली इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में 4 हजार रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इस पारी से पहले कोहली के 114 इंटरनेशनल टी20 मैचों की 106 पारियों में 3 हजार 958 रन थे. इस दौरान उन्होंने शतक और 36 अर्धशतक लगाए. कोहली का स्ट्राइक रेट इस दौरान 138 का रहा.

कोहली इस टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. सेमीफाइनल से पहले उन्होंने ग्रुप 2 में खेले 5 मैचों में 3 अर्धशतक जड़े थे और तीनों बार वो नाबाद रहे थे. पाकिस्तान के खिलाफ कोहली ने नाबाद 82 रन, नेदरलैंड्स के खिलाफ नाबाद 62 रन और बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 64 रन जड़े थे.