Breaking News

Virat का शतक देखने पहुंची थीं वेस्टइंडीज प्लेयर की मां, कोहली ने नहीं किया निराश

टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने वेस्टइंडीज (Ind vs WI) के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शानदार शतक जड़ दिया है. इस शतक के साथ ही उन्होंने वेस्टइंडीज के विकेटकीपर जोशुआ दा सिल्वा (Joshua Da Silva) की मां को खुश कर दिया है. विराट के शतक के बार जोशुआ की मां के आंखों से आंसू निकलते दिखे. यह बेहद ही इमोशनल मोमेंट था.

जोशुआ की मां ने उनसे पहले ही कहा था कि वह यहां सिर्फ विराट कोहली को देखने के लिए आई है. इसका खुलासा जोशुआ दा सिल्वा ने किया था. उन्होंने क्रीज पर डटे विराट कोहली से कहा था,” मेरी मां ने मुझे बताया है कि वह यहां सिर्फ तुम्हें देखने आई है. मैं चाहता हूं तुम सेंचुरी लगा दो. यह बात स्टंप माइक में रिकॉर्ड हुई थी.

विराट ने बेशक जोशुआ की मां की ख्वाहिश पूरी कर दी. जो उन्हें देखना था वो देखने को उन्हें मिल गया. विराट के शतक के बाद जोशुआ की मां कोहली से मिलने भी पहुंची. इस दौरान वह काफी इमोशनल दिखी. उन्होंने कहा कि विराट कोहली से मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है.

बता दें कि जोशुआ दा सिल्वा ने वेस्टइंडीज के लिए साल 2020 में डेब्यू किया था. उनकी मां पुर्तगाली कैनेडियन है जबकि पिता त्रिनादियन. सिल्वा ने पिता के देश को चुनकर वही से क्रिकेट खेलने का फैसला किया. वह साल मई 2023 में विंडीज ए टीम के लिए कप्तानी भी कर चुके हैं.

विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने करियर में 76 शतक पूरे कर लिए हैं. टेस्ट में उनके नाम 29 सेंचुरी हो गई है. विराट रनों के मामले में भी टॉप 5 भारतीय में शामिल हो गए हैं. उनसे आगे वीवीएस लक्ष्मण, सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ हैं.