Breaking News

Vastu Tips: घर में इस दिशा में लगाएं मनी प्लांट, होंगे चमत्कारी फायदे

वास्तु शास्त्र (Vaastu Shaastra) के अनुसार घर में मनी प्लांट के पौधे के लिए आग्नेय कोण, यानी दक्षिण-पूर्व दिशा सबसे अच्छी दिशा मानी जाती है। इस दिशा में मनी प्लांट का पौधा लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है। आग्नेय कोण, यानी दक्षिण-पूर्व दिशा (southeast direction) के देवता गणेश जी हैं जबकि इस दिशा का प्रतिनि‍धि शुक्रदेव (Shukradev) के पास है।

गणेश जी (Lord Ganesha) अमंगल का नाश करने वाले माने जाते हैं, ये हर संकट से बचाते हैं जबकि शुक्र देव सुख-समृद्धि (happiness and prosperity) लाने वाले माने जाते हैं। इसलिए मनी प्लांट के पौधे के लिये आग्नेय कोण का चुनाव करना सबसे उचित माना जाता है। यहां पर मनी प्लांट का पौधा रखने से सुख-समृद्धि आती है और परेशानियों से छुटकारा मिलता है।

 

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं हम इसकी सत्‍यता व जांच का दावा नही करते हैं.