Breaking News

Uttarakhand Election Exit poll 2022: CM धामी का दावा, बीजेपी बना रही बहुमत की सरकार; हरीश रावत बोले- कांग्रेस के साथ जनता का फैसला

एग्जिट पोल’ (Uttarakhand Election Exit poll 2022) में उत्तर प्रदेश में बीजेपी और पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP)को स्पष्ट बहुमत मिलने का सोमवार को अनुमान जताया गया जबकि इनमें से कुछ में उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में बीजेपी को बढ़त मिलने की संभावना जताई गई है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, अधिकांश एग्जिट पोल ने उत्तराखंड (Uttarakhand) में बीजेपी सरकार को दिखाया है, लेकिन सीटों की संख्या कम है. धामी पे स्‍पष्‍ट किया कि हमारी संख्या अधिक होगी और हम बहुमत की सरकार बनाएंगे. उन्‍होंने कहा कि लोगों ने राज्य में बीजेपी द्वारा किए गए कार्यों का प्रमाण पत्र दिया है.

‘हम लोगों की भावनाओं के बारे में जानते हैं’

कांग्रेस नेता और उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि, एग्जिट पोल एक्जिट पोल है. हम लोगों की भावनाओं के बारे में जानते हैं, और उन्होंने कांग्रेस को वोट दिया है और बदलाव किया है और निर्णय कांग्रेस के पक्ष में होगा.

नतीजों के बाद विधायकों को एकजुट रखने के लिए कांग्रेस ने कमर कसी

उधर, कांग्रेस पंजाब, उत्तराखंड और गोवा के विधानसभा चुनावों के नतीजे में खंडित जनादेश की परिस्थिति में अपने नवनिर्वाचित विधायकों को एकजुट रखने के लिए पूरी तैयारी कर रही है. सूत्रों के अनुसार, इन तीनों राज्यों के प्रभारी और चुनाव पर्यवेक्षक आलाकमान के निर्देशानुसार इन प्रदेशों में मौजूद होंगे और तोड़-फोड़ की किसी भी चुनौती से निपटने के लिए प्रयास करेंगे.

सूत्रों ने बताया कि उत्तराखंड के लिए राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा को विशेष पर्यवेक्षक बनाया गया है जो मंगलवार को देहरादून पहुंच सकते हैं. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी जल्द ही उत्तराखंड पहुंचेंगे.

उत्तरांखड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ पर्यवेक्षक मोहन प्रकाश ने बताया कि वह भी मंगलवार को देहरादून पहुंच रहे हैं. कांग्रेस सूत्रों ने यह भी बताया कि अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी के प्रतिनिधियों को भी तैनात किया जा रहा है जो खंडित जनादेश आने की स्थिति में निर्वाचित विधायकों को लेकर संबंधित प्रदेशों की राजधानियों में पहुंचेंगे जिसके बाद उन्हें जरूरत पड़ने पर जयपुर या रायपुर भी ले जाया जा सकता है.

क्‍या हैं एग्जिट पोल के अनुमान

उत्तराखंड में कांग्रेस और बीजेपी दोनों के लिए अलग-अलग एग्जिट पोल में विधानसभा चुनाव में जीत का अनुमान व्यक्त किया गया है. कुछ एग्जिट पोल में गोवा में त्रिशंकु विधानसभा की संभावना जतायी गई है. एबीपी न्यूज-सीवोटर के एग्जिट पोल में उत्तराखंड में कांग्रेस के लिए बढ़त का अनुमान लगाया है, जिससे पार्टी को 70 सदस्यीय विधानसभा में 32-38 सीट और बीजेपी को 26-32 सीट मिलने का अनुमान है.