Breaking News

US मध्यावधि चुनाव में ट्रंप की पार्टी आगे, जो बाइडेन के लिए नाक का सवाल, जानिए प्रमुख मद्दे

अमेरिका (US) में गत दिवस मिड-टर्म इलेक्शन (mid-term election) यानी मध्यावधि चुनाव के लिए वोट डाले गए हैं। इस बीच पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने बड़ा एलान करते हुए कहा है कि वे 15 नवंबर को बहुत बड़ी घोषणा करने जा रहे हैं। समाचार एजेंसी एएफपी ने इसकी जानकारी दी है। ट्रंप के इस एलान से जहां सियासी अटकलें तेज हो गई हैं वहीं बाइडन सरकार भी असमंसज में पड़ गई है, हालांकि, इस गुप्त घोषणा की अभी तक किसी को भनक नहीं लगी है।

चुनाव में छाया महंगाई का मुद्दा
मध्यावधि चुनाव में मतदाताओ का रुझान जानने के लिए कई सर्वे किए गए हैं। इसी तरह हुए एडिसन रिसर्च के सर्वे से पता चला है कि हर 10 में से छह वोटर्स ने गर्भपात को गैरकानूनी करार देने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर गुस्सा जाहिर किया। इन लोगों ने कहा था कि देश में गर्भपात लीगल होना चाहिए। मतदाताओं ने कहा कि उन्होंने गर्भपात कानून को ध्यान में रखकर वोट किया।

 

सर्वे में 10 में से लगभग तीन वोटर्स ने कहा कि उनके लिए महंगाई सबसे बड़ा मुद्दा है और उन्होंने इसी को ध्यान में रखकर वोट किया है। 10 में से लगभग एक वोटर ने कहा कि वोट करते हुए देश में बढ़ता क्राइम उनके दिमाग में रहा. 10 में से लगभग एक वोटर ने कहा कि उनके लिए इमिग्रेशन सबसे बड़ा मुद्दा है।

इन मतदाताओं ने कहा कि उनके लिए गन पॉलिसी सबसे अहम मुद्दा रहा. दस में से लगभग आठ मतदाताओं का कहना है कि देश की अर्थव्यवस्था खराब दौर से गुजर रही है जबकि दस में से लगभग दो वोटर्स ने कहा कि अर्थव्यवस्था की हालत अच्छी है।

2024 में चुनावी मैदान में फिर से उतर सकते हैं ट्रंप
हालांकि, ट्रंप ने विस्तार से नहीं बताया है कि आखिर वे किस तरह की घोषणा करने वाले हैं। लेकिन उनके इशारे से साफ लग रहा है कि वे 2024 में चुनावी मैदान में एक बार फिर से उतरने वाले हैं। ओहिओ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं 15 नवंबर(मंगलवार) को बड़ी घोषणा करने जा रहा हूं। ट्रंप ने जैसे ही घोषणा की उसके बाद भीड़ उत्साह से भर गई और ट्रंप-ट्रंप के नारे लगाने लगी।

मध्यावधि चुनाव में पूरा जोर लगा रहे ट्रंप
मध्यावधि चुनाव में पूरा जोर लगाते हुए ट्रंप तीसरे राष्ट्रपति अभियान शुरू करने की अपनी योजनाओं के बारे में पूरी तरह से मुखर हो गए हैं, उन्होंने हाल के दिनों में कहा है कि वह एक बार फिर से रेस में आएंगे और अपने इरादों को बहुत जल्द स्पष्ट करेंगे। बता दें कि ट्रंप सीनेट के उम्मीदवार जेडी वेंस के पक्ष में मध्यावधि चुनाव की अपनी अंतिम रैली कर रहे थे। इस दौरान ट्रंप ने कहा कि हम चाहते हैं कि आने वाले कल के महत्व में कोई कमी न आए।

अमेरिका में मध्यावधि चुनाव  जो बाइडेन (Joe Biden) की अग्निपरीक्षा
अमेरिका में मध्यावधि चुनाव के बाद सत्तारूढ़ जो बाइडेन (Joe Biden) के के लिए भी एक बड़ी अग्निपरीक्षा है। इस चुनाव के नतीजे ही 2024 में अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की उम्मीदवारी को तय करेंगे।