Breaking News

UP MLC Election Result 2022 LIVE: विधान परिषद चुनाव में BJP का दबदबा, 8 सीटों पर खिला कमल, सपा का नहीं खुला खाता

उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 36 में से 27 सीटों के लिए 9 अप्रैल को हुए मतदान के लिए  मंगलवार यानि आज मतगणना शुरू हो गई है। मतों की गिनती सभी 27 जिलों के कलेक्ट्रेट पर सुबह 8 बजे से शुरू हो गई। सभी सीटों पर मुख्य मुकाबला बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच है। जहां एक ओर बीजेपी प्रचंड जीत के साथ ऊपरी सदन में बहुमत का इतिहास रचने की बात कह रही है तो वहीं समाजवादी पार्टी अपनी स्थिति को मजबूत रखने की कोशिश की है। वैसे तो चुनाव 36 सीटों पर होने थे, लेकिन 9 सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए हैं। लिहाजा 27 पर वोटिंग हुई। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना हो रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि दोपहर दो बजे के बाद नतीजे आने शुरू हो जाएंगे।

वाराणसी में BJP हारी, बृजेश सिंह की पत्नी जीतीं
बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ा है। यहां बृजेश सिंह की पत्नी जो कि निर्दलीय उम्मीदवार थीं वह 2058 वोट पाकर जीत गई हैं। वहां उमेश यादव (सपा) को 171, सुदामा पटेल (बीजेपी) को 103, अन्नपूर्णा सिंह (निर्दलीय) को 2058 वोट मिले।

रायबरेली में बीजेपी की जीत
बीजेपी प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह को 2301 वोट मिले हैं। वहीं सपा प्रत्याशी वीरेंद्र शंकर सिंह को 124 और निर्दलीय प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह को 4 वोट मिले। 2177 मतों से दिनेश सिंह विजयी हुए।

बलिया में पप्पू भैया आगे
रवि शंकर सिंह उर्फ पप्पू भैया 1315 वोटों के साथ आगे हैं। वहां समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अरविंद गिरी को अभी तक 161 वोट मिले हैं।

इन सीटों पर बीजेपी की हुई जीत

  • बहराइच से प्रज्ञा त्रिपाठी, जौनपुर से बृजेश सिंह प्रिंशु
  • रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह
  • लखनऊ से बीजेपी के रामचंद्र प्रधान
  • बाराबंकी से अंगद कुमार सिंह
  • देवरिया से बीजेपी के डॉ. रतन पाल सिंह
  • आगरा-फिरोजाबाद सीट से बीजेपी के विजय शिवहरे
  • आजमगढ़, प्रतापगढ़ और वाराणसी सीट से निर्दलीय प्रत्याशी आगे

बहराइच सीट से बीजेपी प्रत्याशी की जीत
बहराइच सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रज्ञा त्रिपाठी की जीत ने दर्ज की है।  3188 वोटों से प्रज्ञा त्रिपाठी ने जीत दर्ज की है।

रायबरेली से बीजेपी आगे
रायबरेली से बीजेपी से दिनेश प्रताप सिंह आगे चल रहे हैं।

बाराबंकी के प्रथम चक्र में…
अंगद कुमार सिंह – 1187
राजेश कुमार सिंह – 293
राम धीरज – 1

फर्रुखाबाद में बीजेपी प्रत्याशी प्रांशु दत्त आगे
पहले राउंड की मतगणना में बीजेपी प्रत्याशी प्रांशु दत्त आगे। सपा प्रत्याशी हरीश यादव पीछे।

गोंडा के बीजेपी प्रत्याशी आगे
बीजेपी प्रत्याशी अवधेश कुमार उर्फ मंजू सिंह आगे। सपा प्रत्याशी भानु प्रकाश त्रिपाठी से आगे चल रहे बीजेपी प्रत्याशी।

12 सीटों पर बीजेपी आगे
अब तक के रूझानों की बात करें तो एमएलसी के 12 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है वहीं सपा का खाता भी नहीं खुला है।

गोरखपुर में एमएलसी चुनाव के नतीजों की मतगणना

गोरखपुर में एमएलसी चुनाव के नतीजों की मतगणना चल रही है.

सहारनपुर-मुजफ्फरनगर में बीजेपी की वंदना वर्मा आगे
भाजपा की वंदना वर्मा सपा प्रत्याशी मोहम्मद आरिफ जौला से आगे। वाराणसी एमएलसी चुनाव में भाजपा के डॉ सुदामा पटेल आगे।

गाजीपुर और बाराबंकी सीट से भी बीजेपी आगे
गाजीपुर से बीजेपी प्रत्याशी विशाल सिंह आगे चल रहे हैं। वहीं बाराबंकी सीट से बीजेपी के अंगद कुमार सिंह आगे चल रहे हैं। वहीं इटावा-फर्रूखाबाद सीट से भी बीजेपी प्रत्याशी आगे चल रहे हैं।

बलिया सीट से बीजेपी के आगे
बलिया सीट से बीजेपी के रविशंकर सिंह उर्फ पप्पू आगे चल रहे हैं।

प्रतापगढ़ से अक्षय प्रताप आगे
प्रतापगढ़ से अक्षय प्रताप आगे चल रहे हैं।

गोरखपुर-महराजगंज सीट से बीजेपी आगे
गोरखपुर-महराजगंज सीट से बीजेपी आगे

लखनऊ- उन्नाव सीट से सपा आगे
लखनऊ- उन्नाव सीट से सपा के सुनील सिंह साजन आगे चल रहे हैं।

निर्दलीय अन्नपूर्णा सिंह से आगे बीजेपी के सुदामा पटेल
निर्दलीय अन्नपूर्णा सिंह से बीजेपी के सुदामा पटेल आगे चल रहे हैं। वाराणसी, चंदौली- भदौही सीट से सुदामा पटेल आगे चल रहे हैं।

इन सीटों पर निर्विरोध जीती बीजेपी
यूपी मिर्जापुर, बांदा-हमीरपुर, अलीगढ़, बुलंदशहर, मथुरा-एटा-मैनपुरी बदायूं, लखीमपुर खीरी की सीटों पर भाजपा निर्विरोध जीत चुकी है। 

लखनऊ जिला अधिकारी कार्यालय के बाहर  सुरक्षा के लिए एआरएफ के जवान

 

सुरक्षा के कड़े इंतजाम
बस कुछ ही देर में यूपी एमएलसी चुनाव की मतगणना शुरू होने वाली है। स्ट्रांग रूम के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं।