Breaking News

60 लीटर अवैध शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार 3 कुंटल लहन मौके पर किया गया नष्ट

रिपोर्ट : सुशील मिश्रा शुकुल बाजार अमेठी:  आगामी त्यौहार होली एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए अवैध और कच्ची शराब के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। जगह-जगह पर छापेमारी की जा रही है और इस क्रम में शुकुल बाजार पुलिस को बड़ी कामयाबी भी हाथ लग रही है जहां विगत दिनों भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद करते हुए विधिक कानूनी कार्रवाई शुकुल बाजार पुलिस द्वारा की गई।

वहीं इसी क्रम में थाना अध्यक्ष शुकुल बाजार विश्वनाथ यादव के कुशल नेतृत्व में अवैध मदिरा के निष्कर्षण, बिक्री के रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक अमेठी एवं अपर पुलिस अधीक्षक  अमेठी तथा क्षेत्राधिकारी  मुसाफिरखाना के निर्देशन में एसएसआई राजेश कुमार हमराही महिला आरक्षी सोनी आरक्षी प्रवीण कुमार आरक्षी प्रवीण कुमार यादव आरक्षी राजकुमार आरक्षी मनीष कुमार के संयुक्त टीम ने ग्राम नजर अली का पुरवा मजरा अहमदपुर थाना बाजार शुकुल से  महिला छेदाना पत्नी जीत बहादुर उम्र 42 वर्ष के द्वारा शराब बनाने के उपकरण तथा  50 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। तथा लगभग 3 क्विंटल बरामद लहन को मौके पर नष्ट किया। तथा उसी गांव की महिला सुमित्रा पत्नी देव प्रकाश उम्र 26 वर्ष को लगभग 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

इनके विरुद्ध मुकदमा  पंजीकृत कर विधिक कानूनी कार्रवाई की गई इस दौरान थाना अध्यक्ष विश्वनाथ यादव ने क्षेत्रवासियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अवैध और कच्ची शराब गैरकानूनी है तथा जानलेवा है अवैध और कच्ची शराब बनाने और बिक्री करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त और विधिक कानूनी कार्रवाई करेगी। उन्होंने बताया बकायदा टीम बनाकर लगातार थाना क्षेत्र के अंतर्गत छापेमारी की जा रही है पुलिस प्रशासन अवैध और कच्ची शराब को लेकर सतर्क है उन्होंने कहा आगामी त्यौहार और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु यह अभियान चलाया जा रहा है थाना अध्यक्ष विश्वनाथ यादव ने कहा कानून व्यवस्था और शांति व्यवस्था बहाल रखना कि शुकुल बाजार पुलिस का प्रथम कर्तव्य और दायित्व है जिसका पूर्णता इमानदारी के साथ निर्वहन किया जा रहा है कानून व्यवस्था और शांति व्यवस्था में बाधा डालने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी अपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों पर पैनी नजर रखी जा रही है।