Breaking News

Tokyo Paralympics: हाई जंप में प्रवीण कुमार का कमाल, सिल्वर मेडल पर किया कब्जा

टोक्यो पैरालंपिक में पैरा एथलीट प्रवीण कुमार ने सिल्वर मेडल जीता है. नोएडा के 18 साल के प्रवीण ने पुरुष हाई जंप टी44 वर्ग में 2.07 मीटर की कूद लगाई और वह दूसरे स्थान पर रहे. ग्रेट ब्रिटेन के ब्रूम-एडवर्ड्स जोनाथन (2.10 मीटर) ने स्वर्ण पदक पर कब्जा किया. स्पर्धा का ब्रॉन्ज मेडल पोलैंड के लेपियाटो मासिएजो (2.04 मीटर) ने जीता. टोक्यों खेलों की ऊंची कूद में भारत के 4 पदक हो गए. इससे पहले ऊंची कूद की टी63 स्पर्धा में भारत के मरियप्पन थंगावेलु ने सिल्वर मेडल जीता था, जबकि शरद कुमार को कांस्य मिला. निषाद कुमार ने टी47 में एशियाई रिकॉर्ड के साथ रजत पदक जीता था.

मौजूदा पैरालंपिक में भारत ने अब तक 11 पदक जीत लिये हैं. भारत के खाते में अब 2 स्वर्ण, 6 रजत और 3 कांस्य पदक हैं. यह पैरालंपिक के इतिहास में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. रियो पैरालंपिक (2016) में भारत ने 2 स्वर्ण सहित 4 पदक जीते थे.