Breaking News

TMC के टिकट से चुनाव हार गई पत्नी तो गुस्साए बेटे ने BJP समर्थक पिता की कर दी हत्या

पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में एक चौंकाने वाली घटना घटी है. पंचायत चुनाव में टीएमसी के टिकट पर पत्नी हार गई, तो गुस्साए बेटे पर बीजेपी समर्थक अपने पिता की हत्या करने का आरोप लगा है. यह घटना मालदा जिले के बामनगोला ब्लॉक के मदनावती के कोइनादिघी गांव में घटी है. एक बीजेपी कार्यकर्ता की रहस्यमय मौत से तनाव फैल गया. मृतक का नाम बुरन मुर्मू है.

स्थानीय लोगों का आरोप है कि बुरन मुर्मू की हत्या उसके बेटे बिप्लब मुर्मू ने की है, क्योंकि बिप्लब की पत्नी ने तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर पंचायत चुनाव लड़ा था और बीजेपी उम्मीदवार से चुनाव हार गई थी.

बुरन मुर्मू एक भाजपा कार्यकर्ता था. इसके साथ ही परिवार में उथल-पुथल शुरू हो गई. आरोप है कि बेटे ने पिता की हत्या कर दी. इस ‘रहस्यमय मौत’ की खबर मिलने के बाद पुलिस मौके पर गई.

पत्नी बनी थी टीएमसी उम्मीदवार, हार गई थी चुनाव

मालदा के बामनगोला ब्लॉक के बूथ संख्या 19 पर तृणमूल उम्मीदवार शर्मिला मुर्मू बनी थी. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक शर्मिला के सास-ससुर सभी बीजेपी समर्थक थे. शर्मिला के ससुर बुरन एक सक्रिय बीजेपी कार्यकर्ता माने जाते हैं.

उनकी बहू के तृणमूल के पक्ष में खड़े होने के बाद परिवार में उथल-पुथल मच गई. ग्रामीणों की शिकायत है कि पत्नी के वोट हार जाने के बाद उनके पिता बुरन से बिप्लब की लड़ाई शुरू हो गई थी. कथित तौर पर उसी गड़बड़ी से बिप्लब ने पिता की हत्या कर दी.

शनिवार को बुरन के घर से उनका लटकता हुआ शव बरामद किया गया. उनके शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर चोट के निशान पाए गए. आरोप है कि बेटे ने बीजेपी से हारने की नाराजगी में अपने पिता की हत्या कर फांसी पर लटका दिया.

टीएमसी समर्थक बेटे पर बीजेपी समर्थक पिता की हत्या का आरोप

भाजपा का दावा है कि उनके बेटे ने तृणमूल के समर्थन से बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या की है. इस घटना के बाद से बीजेपी कार्यकर्ता का बेटा इलाके से बाहर है. इस बीच स्थानीय लोग शव के आसपास प्रदर्शन कर रहे हैं.

मालदह उत्तर से भाजपा सांसद खगेन मुर्मू ने दावा किया कि पीट-पीटकर हत्या करने के बाद आत्महत्या की थ्योरी स्थापित करने के लिए शव को फंदे से लटका दिया गया है. आरोप है कि बेटे ने तृणमूल के सहयोग से अपने पिता की हत्या कर दी.

उधर, इस घटना के बाद से बीजेपी कार्यकर्ता के बेटे बिप्लप मुर्मू इलाके से बाहर हैं. इसलिए स्थानीय लोगों में हत्या की आशंका गहराती जा रही है. स्थानीय निवासियों ने न्याय की मांग करते हुए प्रदर्शन किया है.