Breaking News

2000 करोड़ के ड्रग्स केस से जुड़े आरोपों पर इस एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, 10 साल पुराने राज से उठाया पर्दा

90 के दशक की चर्चित अभिनेत्री ममता कुलकर्णी 25 साल बाद भारत लौट आई हैं। साल 2000 में देश छोड़ने के बाद से वह काफी समय से सुर्खियों से दूर थीं। हाल ही में, एक इंटरव्यू में उन्होंने 2000 करोड़ के ड्रग्स केस से जुड़े आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है।

‘करण अर्जुन’ और ‘सबसे बड़ा खिलाड़ी’ जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरने वाली ममता कुलकर्णी साल 2000 में भारत छोड़कर विदेश चली गई थीं। साल 2015 में उनका नाम 2000 करोड़ के ड्रग्स मामले में आया था, जिसके बाद से वह काफी चर्चा में रहीं। हालांकि, अब कोर्ट ने उन्हें सभी आरोपों से बरी कर दिया है।

एक इंटरव्यू में ममता ने बताया कि वह 2014 में एक मीटिंग में शामिल हुई थीं, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि उनके पति विक्की गोस्वामी किससे मिल रहे हैं। उन्होंने साफ किया कि उनका ड्रग्स के कारोबार से कोई लेना-देना नहीं था।

ममता कुलकर्णी भारत इसलिए लौटी हैं क्योंकि वह महाकुंभ 2025 में शामिल होना चाहती हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपनी वापसी का एलान किया है।