अयोध्या। सिविल लाइंस स्थित गांधी पार्क में पति व दो बच्चों के साथ धरने पर बैठी समाजसेविका अर्चना तिवारी के समर्थन में कई राजनेता व संगठन आने लगे हैं। मंगलवार को समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने गांधी पार्क पहुंचकर अर्चना तिवारी के आंदोलन का समर्थन किया।
पवन पांडे ने कहा कि कुछ दिन पूर्व अयोध्या धाम में 5 साल की मासूम के साथ हैवानियत हुई थी, जिसे न्याय दिलाने के लिए समाज सेविका अर्चना तिवारी ने शहर में मार्च निकाला था और यह मार्च पुलिस प्रशासन को नागवार गुजरा और अर्चना तिवारी के घर पर पुलिस ने छापा मारा और उसके साथ बदतमीजी की। अश्लील शब्दों का इस्तेमाल किया जिसके विरोध में समाजसेवी अर्चना तिवारी अपने परिवार के साथ धरने पर बैठी हैं।
पवन पांडे ने कहा कि दोषी पुलिस कर्मचारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। इसके अलावा अभी तक उस मासूम बच्ची के परिवार को मुआवजा नहीं मिला है और ना ही उसका उचित उपचार हो रहा है। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को मुआवजा मिलना चाहिए और बच्ची का उचित उपचार होना चाहिए। पवन पांडे के समर्थकों के अलावा कई और संगठनों ने भी आरती तिवारी के धरने का समर्थन किया है।
गौरतलब है कि आरती तिवारी अपने पति अंतरिक्ष महाराज के साथ गांधी पार्क में धरने पर बैठी हैं। उन्होंने कहा है कि जब तक हमारे साथ बदतमीजी करने वाले नगर कोतवाल देवेंद्र सिंह को हटाया नहीं जाता, तब तक मैं यहां से नहीं उठूंगी।