Breaking News

PM मोदी को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, नाम है मिर्जा मोहम्मद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को धमकी मिलने के एक दिन बाद ही वर्ली पुलिस (Worli Police) ने राजस्थान (Rajasthan) के अजमेर (Ajmer) जाकर संदिग्ध शख्स हिरासत में ले लिया। मुंबई ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन (Mumbai Traffic Police Helpline) पर मेसेज करके आरोपी ने पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी के शराब पीने की वजह से उसे नौकरी से निकाल दिया गया था। इसके बाद उसने फ्रस्ट्रेशन में धमकी वाला फोन किया था।

आरोपी का नाम मिर्जा मोहम्मद बेग (Mirza Mohammad Baig) है और उसकी उम्र 36 साल के करीब है। उसे पूछताछ के लिए मुंबई लाया गया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि मिर्जा झारखंड का रहने वाला है और वह पालनपुर गुजरात की एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। शनिवार को सुबह ही मुंबई ट्रैफिक पुलिस की हेल्पलाइन पर वॉट्सऐप मेसेज मिला था। इसमें दावा किया था कि पीएम मोदी को मारने के लिए हथियार और बम देश में आ गए हैं।

इस मेसेज में यह भी कहा गया था कि व्यक्ति आईएसआई से जुड़ा है। पुलिस ने बताया कि एक दिन आरोपी शराब पीकर काम पर पहुंचा था। इसके बाद उसे नौकरी से निकाल दिया गया। इससे नाराज मिर्जा ने पीएम मोदी को धमकी वाला मेसेज भेज दिया। मेसेज के बाद तुरंत जांच शुरू की गई। धमकी देने के बाद आरोपी ने अपना फोन स्विचऑफ कर लिया था। इसके बाद टेक्निकल सर्विलांस का उपयोग करके उसे ट्रैस किया गया।

बता दें आए दिन इस तरह की अफवाहें सुनने को मिलती हैं। अकसर फोन करके विमान , स्कूल और अस्पतालों को उड़ाने की धमकी दी जाती है। इस मामले में पुलिस भी तुरंत एक्टिव हो जाती है। कई बार तो धमकी देने वाला नाबालिग निकलता है।