Breaking News

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर की मौत, गुरुग्राम में मिला RJ सिमरन सिंह का शव

इंस्टाग्राम पर करीब सात लाख फॉलोअर्स वाली जम्मू-कश्मीर की बेहद लोकप्रिय फ्रीलांस रेडियो जॉकी (Freelance Radio jockey) गुरुग्राम (Gurugram) में मृत पाई गईं. पुलिस ने कहा कि उन्हें संदेह है कि यह आत्महत्या का मामला है. 25 वर्षीय सिमरन सिंह, जिन्हें लाखों प्रशंसक आरजे सिमरन के नाम से जानते हैं, की इंस्टाग्राम प्रोफाइल से पता चलता है कि उन्होंने आखिरी बार 13 दिसंबर को रील पोस्ट की थी. पुलिस ने कहा कि वह गुरुग्राम सेक्टर 47 के अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गईं.

परिवार को सौंपा शव
सिमरन के साथ रहने वाले उनके दोस्त ने पुलिस को फोन कर सिमरन के बारे में जानकारी दी. पुलिस ने कहा कि उनका शव परिवार को सौंप दिया गया है. जम्मू के फैंस उन्हें ‘जम्मू की धड़कन’ बुलाते हैं. सिमरन ने आखिरी बार 13 दिसंबर को रील पोस्ट की, उसमें उन्होंने लिखा, ‘बस एक लड़की जो अंतहीन हंसी और अपने गाउन के साथ समुद्र तट पर छाई हुई है’.

पुलिस को है सुसाइड का संदेह
पुलिस को संदेह है कि यह आत्महत्या का मामला है, हालांकि, उसके परिवार ने इस बात से इनकार किया है, और साजिश का आरोप लगाया है. शुरुआती जांच में घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. सिमरन को पार्क अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. बाद में उसके शव को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और उसके बाद उसके परिवार को सौंप दिया गया.

सिमरन मूल रूप से जम्मू की रहने वाली थीं और उन्होंने रेडियो जॉकी के रूप में अपने काम और सोशल मीडिया पर अपनी अच्छी खासी पहचान बना ली थी. पुलिस उनकी मौत के आसपास की परिस्थितियों की जांच जारी रखे हुए है, और आगे के डिटेल का इंतजार है.