Breaking News

उत्तरायणी मेले में थूक लगाकर रोटी बेच रहे थे शौकत-फिरासत, गिरफ्तार कर भेजा जेल

उत्तरायणी मेले (Uttarayani fair) में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के रामपुर जिले (Rampur district) से आए होटल कारोबारी (Hotel businessman) के यहां थूक लगाकर रोटी बेचने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। शौकत-फिरासत (Shaukat-Firasat) के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। गिरफ्तार दोनों को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश के बाद दोनों को अल्मोड़ा जेल भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोडके ने शनिवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि शुक्रवार की रात उन्हें सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने की जानकारी मिली। जिसमें एक व्यक्ति थूक लगा कर रोटियां बना रहा था, जिस पर कुछ व्यक्तियों के द्वारा कोतवाली बागेश्वर में शिकायत की गई ।

पुलिस ने तुरंत साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले 30 वर्षीय आमिर पुत्र शौकत अली तथा 25 वर्षीय फिरासत पुत्र लियाकत निवासी टांडा बादली जिला रामपुर उत्तरप्रदेश के खिलाफ वालों के खिलाफ बीएनएस धारा 196 (1)/274/299 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। दोनों को ही रात में गिरफ्तार किया गया। एसपी ने बताया कि दोनों को शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। न्यायालय के आदेश के बाद अल्मोड़ा जेल भेज दिया है।

उन्होंने लोगों से सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। सख्त लहजे में कहा कि यदि किसी ने सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की तो उसके खिलाफ भी पुलिस कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी। पुलिस सोशल मीडिया पर भी नजर बनाए हुए है।