Breaking News

Sarkari Naukri: मेट्रो में निकली जबरदस्त वैकेंसी, 2.6 लाख रुपये तक मिलेगी सैलरी, देखें पूरी डिटेल्स

अगर आप नौकरी की तलाश में है तो ये खबर आपके लिए बेहद काम की है। गुजरात मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (जीएमआरसी) ने विभिन्न मैनेजर पदों की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जीएमआरसी की आधिकारिक वेबसाइट gujaratmetrorail.com के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2021 तक है। भारतीय रेलवे, मेट्रो रेल, रेल ऑर्गेनाइजेशन, केंद्रीय सरकार या राज्य सरकार में नौकरी कर चुके उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।

वैकेंसी डीटेल्स

सिविल-इंवार्मेंट एंड सेफ्टी (प्रोजेक्ट विंग) में एडिशनल जनरल मैनेजर (इंवार्मेंट एंड सोशल)- एक पद

एडिशनल जनरल मैनेजर (सेफ्टी)- एक पद

डिप्टी जनरल मैनेजर (सोशल)- एक पद

असिस्टेंट मैनेजर (सोशल या जनरल एक्सपर्ट)- एक पद

असिस्टेंट मैनेजर (इंवार्मेंट)- एक पद

इंजीनियर (इंवार्मेंट)- एक पद

ओ एंड एम विंग में ज्वाइंट जनरल मैनेजर- एक पद

डिप्टी जनरल मैनेजर (सेफ्टी-ओ एंड एम)- एक पद

डिप्टी जनरल मैनेजर (स्टोर)- एक पद

रेल कम रोड व्हीकल ऑपरेटर- दो पद

 

ऐसे होगा सलेक्शन

योग्य उम्मीदवारों को ऊपर बताई गई आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

योग्य आवेदकों की भर्ती इंटरव्यू राउंड के आधार पर की जाएगी।

जीएमआरसी उचित समय पहले इंटरव्यू का दिन, समय और स्थान की जानकारी जारी करेगा।

 

कितने मिलेगा वेतन

अपर महाप्रबंधक (पर्यावरण एवं सामाजिक) – 100000 – 260000 रुपये तक

अतिरिक्त महाप्रबंधक (सुरक्षा) – 100000 – 260000 रुपये

उप महाप्रबंधक (सामाजिक) – 70000 – 200000 रुपये

सहायक प्रबंधक (सामाजिक / लिंग विशेषज्ञ) – 50000 – 160000 रुपये

सहायक प्रबंधक (पर्यावरण) – 50000 – 160000 रुपये

इंजीनियर (पर्यावरण) – 35000 – 110000 रुपये

संयुक्त महाप्रबंधक (ई एंड एम) – 100000 – 260000 रुपये

उप महाप्रबंधक (सुरक्षा-ओ एंड एम) – 70000 – 200000 रुपये

उप महाप्रबंधक (स्टोर) – 70000 – 200000 रुपये

रेल सह सड़क वाहन (आरआरवी) ऑपरेटर – 16000 – 50000 रुपये