आज कोरियन कंपनी सैमसंग ने अपना नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy S21 लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में जैसे फीचर्स हैं कीमत भी उतनी ही अधिक है। मगर इस फ़ोन को लेकर एक खुशखबरी है आपको इस जबर्दस्त फोन पर 10 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है। इस नए फ़ोन को लेकर कई दिनों से चर्चा हो रही है। इस नए फोन में आपको एक्सिनोस 2100 प्रोसेसर मिलेगा। तेज चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 4,000mAh की बैटरी, S21 प्लस में 4,800mAh की बैटरी और S21 अल्ट्रा में 5,000mAh की लिथियम आयन बैटरी भी Samsung Galaxy S21 में लगी है।
कैमरा क्वालिटी
कैमरा सेटअप में सैमसंग गैलेक्सी S21 और S21 प्लस में 12MP का प्राइमरी सेंसर, 64MP का टेलीफोटो सेंसर और 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर इस फ़ोन में उपलब्ध है। इनमें 10MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। इस सीरीज के तीसरे स्मार्टफोन अल्ट्रा में 108MP का प्राइमरी सेंसर, 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर, 10MP का टेलीफोटो सेंसर के साथ 10MP का एक अन्य सेंसर दिया है।
ऐसे मिलेगा 10 हजार रुपये का डिस्काउंट
एक वेबसाइट के मुताबिक सैमसंग की फ्लैगशिप सीरीज की शुरुआती कीमत 69,999 रुपये रखी गई है। इस कीमत में Samsung Galaxy S21 स्मार्टफोन के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट आता है। वहीं 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट 73,999 रुपये की कीमत है। साथ ही अमेजन पर इस सीरीज पर बैंक ऑफर भी मिल रहा है। अमेज़न पर Galaxy S21 5G स्मार्टफोन 12,400 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर (Exchange Offer) दिया जा रहा है। वहीं फोन के अल्ट्रा वेरिएंट पर एचडीएफसी बैंक 10 हजार रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट भी दे रहा है।