Breaking News

RJD की चौखट पर LJP की दस्तक से आया बिहार चुनाव में नया मोड़, निकाले जा रहे हैं अब ऐसे मायने

बिहार विधानसभा चुनाव मुकम्मल होने से पहले सूबे में अब मुलाकातों का सिलसिला शुरू हो चुका है। वहीं, कुछ मुलाकातों को सियासी रंग देकर इसके सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं। इस बीच प्रदेश में एक ऐसी भी मुलाकात हुई है, जिसने यूं समझिए की सूबे में सियासी बयार बहा दी। इस मुलाकात के अलग-अलग मायने निकाले जाने लगे। यह मुलाकात हुई आरजेडी और एलजेपी के बीच। जी हां..चुनाव मुकम्मल होने से पहले लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज आरजेडी की चौखट पर दस्तक देने के लिए पहुंच गए। प्रिंस राज यहां पर रामविलास पासवान की श्रद्धांजलि सभा में न्योता देने के लिए ला्लू परिवार के घर आए थे, लेकिन बिहार में चुनाव से पहले इस मुलाकात के अलग-अलग मायने निकाले जाने लगे, जिसके बाद खुद प्रिंस राज ने पूरी स्थिति को साफ करते हुए इस मुलाकात को सियासी रंग न देने की अपील की।

उन्होंने साफ कर दिया है कि यह मुलाकात महज एक शिष्टाचार मुलाकात थी। उनके लालू परिवार से न महज सियासी बल्कि पारिवारिक ताल्लुक भी हैं, जिसके चलते यह महज एक निजी मुलाकात रही। इसका सियासत से कोई लेना देना नहीं है। याद दिला दें कि आज शाम दिवंगत नेता रामविलास पासवान की श्रद्धांजलि सभा रखी गई है, जिसमें कई नेताओं को शिरकत करने के लिए न्योता भेजा गया है।

इस माह हुआ निधन 
गौरतलब है कि केंद्रीय खाद्द मंत्री रामविलास पासवान का इसी माह 8 तारीख को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। उनके निधन की जानकारी उनकेे बेटे चिराग पासवान ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दी थी। अब उनके निधन के बाद उनके श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लालू परिवार को न्योता भेजा गया है। वहीं, बिहार में जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है। सियासी दलों के नुमाइंदोंं की सक्रियता भी अपने चरम पर पहुंच रही है। अब ऐसी स्थिति में इस चुनाव के बाद क्या नतीजे रहते हैं। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा।