Breaking News

Realme 10s बड़ी बैटरी और दमदार प्रोसेसर के साथ हुआ लॉन्च, जानें कितनी होगी कीमत

Realme 10s रियलमी 10 सीरीज का नया स्मार्टफोन है. इसे शुक्रवार को चीन में लॉन्च किया गया. इस नए स्मार्टफोन की बात करें तो इसमें MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर, 6.6-इंच FHD+ IPS LCD डिस्प्ले और 50MP कैमरा दिया गया है. इसे दो कलर ऑप्शन में उतारा गया है. ये एक बजट स्मार्टफोन है.

Realme 10s की कीमत 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए CNY 1,099 (लगभग 13,000 रुपये) और 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए CNY 1,299 (लगभग 15,400 रुपये) रखी गई है. चीन में इसकी बिक्री रियलमी स्टोर के जरिए शुरू कर दी गई है. इसे स्ट्रीमर ब्लू और क्रिस्टल ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. फिलहाल कंपनी ने भारत समेत दूसरे बाजारों में इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है.

ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड Realme UI 3.0 पर चलता है और इसमें डुअल-सिम स्लॉट दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैंपलिंग रेट और 1,080×2,408 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.6-इंच IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 8GB रैम के साथ MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर दिया गया है.

Realme 10s के रियर में डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है. इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है. साथ ही यहां 2MP का पोर्ट्रेट लेंस भी दिया गया है. इसका फ्रंट कैमरा 8MP का है. इसकी इंटरनल मेमोरी 256GB तक है, जिसे कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है.

फिंगरप्रिंट सेंसर इस हैंडसेट के राइट साइड में दिया गया है. साथ ही इसमें 3.5mm हेडफोन जैक भी दिया गया है. इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. Realme 10s की थिकनेस 8.1mm है और इसका वजन 191 ग्राम है.