इंग्लैंड (England) के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों सीरीज (Test Match Series) को बराबर करने के लिए टीम इंडिया (Team India) को ओवल टेस्ट मैच हरहाल में जीतना होगा. मेजबान टीम इस सीरीज में 2-1 से आगे है. उसे इस सीरीज को जीतने के लिए केवल ड्रॉ की जरूरत है. आखिरी टेस्ट मैच को जीतने के लिए टीम इंडिया कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है. इसके लिए वो मैदान पर जमकर पसीना बहा रही है. इस दौरान टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने प्रैक्टिस के बाद बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgan) से मुलाकात की. इस दौरान अजय देवगन का बेटा भी उनके साथ था.
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स (World Champions of Legends) को लेकर इस समय लंदन में मौजूद हैं. वो इस लीग के को-ओनर हैं. ये लीग इस समय विवादों में घिरा हुआ है. इस लीग के सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ फिर से खेलने से मना कर दिया है, जिससे पाकिस्तान टीम बिना खेले ही फाइनल में पहुंच गई है.
इसी बीच अजय देवगन की मुलाकात अचानक टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और स्पिनर कुलदीप यादव से हो गई. सभी ने एक-दूसरे से गर्मजोशी के साथ हाथ मिलाया. इस दौरान अजय देवगन का बेटा भी उनके साथ था. उससे भी दोनों खिलाड़ियों ने हाथ मिलाया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस समय अजय देवगन की लीग WCL विवादों में घिरी हुई है.