Breaking News

नव-विवाहिता ने डिमांड पूरी नहीं की तो दूल्हे ने कर दी शर्मनाक हरकत

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक बेहद चौंकाने वाला और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया है कि शादी के सिर्फ चार दिन बाद ही उसके पति ने उसके साथ न केवल मारपीट की बल्कि गुटखा खाकर जबरदस्ती उसके मुँह में थूक भी दिया। महिला ने यह भी बताया कि उसका पति शादी के बाद से लगातार उससे दहेज की मांग कर रहा है और दहेज को लेकर शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता है।

क्या है पूरा मामला?

यह गंभीर मामला गोरखपुर के एम्स इलाके से सामने आया है। बहरामपुर की रहने वाली एक महिला की शादी 1 जून को एम्स इलाके के ही कैथवलिया के एक युवक से हुई थी। महिला के पिता का पहले ही निधन हो चुका था ऐसे में उसकी शादी उसके भाई ने कराई थी। भाई ने अपनी बहन की शादी में 5 लाख रुपये नकद, जेवरात और घरेलू सामान दिया था लेकिन आरोप है कि महिला के ससुराल वालों और पति को यह कम लग रहा था।

शादी के चार दिन बाद से शुरू हुई प्रताड़ना

पति से तंग आकर महिला ने अंततः पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। महिला की शिकायत के आधार पर उनके ससुराल वालों और पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। महिला ने शिकायत में बताया कि उसका पति शादी के चार दिन बाद से ही उसे प्रताड़ित कर रहा है। वह शराब पीकर घर आता है और उसके साथ मारपीट करता है।

महिला ने अपनी शिकायत में एक चौंकाने वाली घटना का ज़िक्र किया है। उसने बताया कि एक बार पति ने पहले उसके साथ मारपीट की और फिर जबरदस्ती मुँह पकड़कर उसके मुँह में गुटखा थूक दिया। इस अमानवीय कृत्य से महिला को उल्टियाँ आने लगीं और उसकी तबीयत भी खराब हो गई।

अप्राकृतिक संबंध और ससुराल वालों का बर्ताव

महिला ने आगे बताया कि उसका पति मारपीट कर उसके साथ अप्राकृतिक संबंध भी बनाता है। जब महिला ने इसकी शिकायत अपने सास-ससुर से की तो उन्होंने बेटे को समझाने के बजाय उल्टा महिला को ही दहेज के ताने दिए।

ससुराल वालों के इस बर्ताव से तंग आकर महिला ने एक दिन अपने मायके जाने का फैसला किया और 16 जुलाई को अपने भाई के साथ मायके चली गई। इसके बाद महिला ने अपना स्त्रीधन वापस करने की मांग करते हुए ससुराल वालों और पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

वहीं पुलिस अब इस पूरे मामले की गहनता से जांच में जुट गई है। यह घटना समाज में दहेज उत्पीड़न और वैवाहिक हिंसा की गंभीर समस्या को उजागर करती है।