Breaking News

मानसून सत्र : SIR के मुद्दे पर विपक्ष का लोकसभा में हंगामा, बिरला ने लगाई फटकार

लोकसभा में गुरुवार को बिहार में मतदाताओं की पहचान के लिए चलाए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित कर दी गई। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जैसे ही प्रश्नकाल शुरू किया विपक्षी सदस्य नारेबाजी करते हुए सदन के बीचों बीच आ गए। बिरला ने कहा कि आप प्रश्नकाल नहीं चलाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि नियोजित तरीके से सदन में व्यावधान पैदा करना उचित नहीं है।

उन्होंने कहा कि सदन चर्चा और संवाद के लिए होता है। अगर सदन में तख्तियां लेकर आयेंगे तब कार्यवाही नहीं चल पायेगी। उन्होंने आग्रह करते हुए कहा कि लाखों लोगों ने आप लोगों को चुनकर भेजा है। अपने कार्य और व्यवहार को ठीक करें। अध्यक्ष के बार बार आग्रह के बावजूद हंगामा नहीं रुका तब सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित कर दी गई।