मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को मुजफ्फरपुर में लगभग 570 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। इन योजनाओं में प्रमुख रूप से 167 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले रेल ओवरब्रिज और 24 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला आरसीसी पुल शामिल हैं।
मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से मुजफ्फरपुर पहुंचे और सबसे पहले माड़ीपुर पावर हाउस के पास प्रस्तावित रेल ओवरब्रिज का शिलान्यास किया। इस पुल के निर्माण से इलाके में वर्षों से चल रहे जाम की समस्या से लोगों को राहत मिलेगी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने गायघाट के मधुरपट्टी क्षेत्र में 24 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले आरसीसी पुल का शिलान्यास किया।
यह वही स्थान है जहां कुछ समय पहले नाव दुर्घटना में करीब एक दर्जन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। इस पुल के निर्माण से अब लोगों को सुरक्षित आवाजाही का विकल्प मिलेगा। इन दो प्रमुख परियोजनाओं के अलावा मुख्यमंत्री ने 5 अन्य योजनाओं का भी शिलान्यास किया, जिनका उद्देश्य क्षेत्र के बुनियादी ढांचे को मजबूत करना है।