आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025(world test championship 2025) का फाइनल(Final) हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया(Australia) की टीम वेस्टइंडीज(Team West Indies) के दौरे पर गई थी। कंगारू टीम पर सवाल उठ रहे थे कि क्या ऑस्ट्रेलियाई टीम कैरेबियाई चुनौती से पार पाएगी? इन सवालों का जवाब 8-0 के साथ मिला है। ऑस्ट्रेलिया का वेस्टइंडीज दौरा खत्म हो गया और मेजबान टीम को एक भी मैच में जीत नसीब नहीं हुई है। टेस्ट सीरीज वेस्टइंडीज ने 3-0 से गंवाई और अब पांच मैचों की टी20 सीरीज में भी मेजबानों का सूपड़ा साफ ऑस्ट्रेलिया की टीम ने कर दिया है। इस तरह 8-0 से मेजबानों का सफाया कंगारू टीम ने कर दिया है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आखिरी मैच 3 विकेट के अंतर से जीता और सीरीज में 5-0 से मेजबान टीम का सफाया कर दिया। इस मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और 20वें ओवर की चौथी गेंद पर ही सिमट गई। कैरेबियाई टीम ने 170 रन बनाए। शिमरन हेटमायर ने 31 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 52 रन बनाए, जबकि 35 रन शेरफन रदरफोर्ड ने बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए बेन ड्वारशियस ने 3 विकेट निकाले, जबकि 2 विकेट नैथन एलिस को मिले।
वहीं, जब ऑस्ट्रेलिया की टीम 171 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो शुरुआत उतनी अच्छी नहीं थी, क्योंकि 25 रन पर 3 विकेट गिर गए थे। इसके बाद टिम डेविड ने 250 के स्ट्राइक रेट से 12 गेंदों में 30 रन बनाए और मैच में ऑस्ट्रेलिया की वापसी कराई। कैमरोन ग्रीन ने 18 गेंदों में 32 रन बनाकर मैच में ऑस्ट्रेलिया को और आगे कर दिया। मिचेल ओवेन ने 37 रनों की आतिशी पारी खेली, जबकि आरोन हार्डी ने बेन ड्वारशियस के साथ मिलकर मैच को लगभग खत्म किया और दौरे को जीत के साथ ही समाप्त किया। ड्वारशियस आखिर में आउट हो गए थे।