Breaking News

इंडिया-इंग्लैंड टेस्ट सीरिज : नारायण जगदीशन या ध्रुव जुरेल किसे मिलेगा ओवल टेस्ट में विकेट के पीछे मौका

भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां एवं आखिरी मुकाबला 31 जुलाई (गुरुवार) से लंदन के ओवल (Oval) क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है. भारतीय टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-2 से पीछे है. ऐसे में ये मुकाबला भारतीय टीम के लिए जीतना बेहद अहम है. यदि भारतीय टीम मैच जीतेगी तभी सीरीज बराबरी पर छूटेगी. इंग्लैंड की जीत या मुकाबला ड्रॉ होने की स्थिति में मेजबान टीम एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लेगी.

ओवल टेस्ट मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में एक बदलाव होना तो कम से कम तय है. विकेटकीपर और टीम के उप-कप्तान ऋषभ पंत दाहिने पैर में इंजरी के चलते इस मुकाबले से बाहर हो चुके हैं. उनकी जगह तमिलनाडु के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज नारायण जगदीशन को भारतीय टेस्ट स्क्वॉड में जोड़ा गया है. विकेटकीपर के तौर पर ध्रुव जुरेल पहले से ही स्क्वॉड में हैं, ऐसे में अब ये देखना होगा कि आखिरी टेस्ट में जगदीश और जुरेल में से किसे मौका मिलता है. हमने इन दोनों खिलाड़ियों के क्रिकेट करियर के आंकड़े खंगाले….

ध्रुव जुरेल की सबसे पहले बात करते हैं. जुरेल भारत के लिए चार टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 40.40 की औसत और एक अर्धशतक की मदद से 202 रन बनाए. जुरेल ने अपना टेस्ट डेब्यू पिछले साल फरवरी के महीने में इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में किया था. जबकि उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट नवंबर 2024 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेला. जुरेल ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स और मैनचेस्टर टेस्ट मैच में ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली थी. जुरेल टेस्ट क्रिकेट में 6 कैच लेने के अलावा दो स्टम्पिंग कर चुके हैं.

ध्रुव जुरेल भारत के लिए टी20I भी खेल चुके
ध्रुव जुरेल ने भारत के लिए 4 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने 12 रन बनाए. जुरेल टी20I में चार कैच ले चुके हैं और उन्होंने 1 स्टम्पिंग भी की. जुरेल ने अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू पिछले साल जुलाई में जिम्बाब्वे के विरुद्ध हरारे में किया था. जुरेल घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हैं. जुरेल ने अब तक 24 फर्स्ट क्लास मैच खेले, जिसमें उन्होंने 48.73 की औसत से 1462 रन बनाए. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जुरेल ने 1 शतक और 12 अर्धशतक लगाए. जुरेल ने इस दौरान 64 कैच लिए और 6 स्टम्पिंग भी किए.

24 वर्षीय ध्रुव जुरेल को लिस्ट-ए क्रिकेट का काफी कम तजुर्बा है. जुरेल ने केवल 10 लिस्ट-ए मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम पर 47.25 की औसत से 189 रन दर्ज हैं. लिस्ट-ए क्रिकेट में जुरेल ने दो अर्धशतक लगाए. साथ ही 16 कैच लिए और 2 बल्लेबाजों को स्टम्प आउट किया. जुरेल ने 56 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 24.50 के एवरेज और 4 अर्धशतकों की मदद से 784 रन बनाए हैं. टी20 क्रिकेट में जुरेल ने 32 कैच लिए और 2 स्टम्पिंग किए.

नारायण जगदीशन की बात करें… तो वो तमिलनाडु के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. जगदीशन को पहली बार भारतीय टीम में जगह मिली है. 29 साल के जगदीशन ने अब तक 52 फर्स्ट क्लास मैचों में 47.50 के एवरेज से 3373 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 10 शतक और 14 अर्धशतक निकले. जगदीशन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 133 कैच लिए और 14 स्टम्पिंग किए. वहीं जगदीशन के नाम पर 64 लिस्ट-ए मैचों में 46.23 की औसत से 2728 रन दर्ज हैं.

जगदीशन का लिस्ट-ए और टी20 रिकॉर्ड भी दमदार
नारायण जगदीशन ने लिस्ट-ए क्रिकेट में 9 शतक और 9 अर्धशतक जड़े हैं. लिस्ट-ए क्रिकेट में जगदीशन ने 49 कैच लपकने के अलावा 8 स्टम्पिंग किए. जगदीशन ने 66 टी20 मुकाबलों में भी भाग लिया है, जिसमें उन्होंने 10 अर्धशतकों की मदद से 1475 रन बनाए हैं. टी20 क्रिकेट में जगदीशन का औसत 31.38 रहा है. टी20 क्रिकेट में जगदीशन ने 26 कैच लिए और 7 स्टम्पिंग किए. यानी उनका टी20 रिकॉर्ड भी शानदार रहा है.

आंकड़ों से स्पष्ट है कि ध्रुव जुरेल की तुलना में नारायण जगदीशन को फर्स्ट क्लास, लिस्ट-ए और टी20 क्रिकेट का ज्यादा अनुभव है. जगदीशन ने इन तीनों ही प्रारूपों में जुरेल की तुलना में ज्यादा मुकाबले खेले हैं. हालांकि जुरेल के पक्ष में जो सबसे बड़ी चीज जाती है, वो है उनका भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का अनुभव. साथ ही जुरेल इंग्लिश परिस्थितियों से भी तालमेल बैठा चुके हैं क्योंकि वो काफी समय से इंग्लैंड में ही हैं.

… तो यही खिलाड़ी करेगा विकेटकीपिंग!
ध्रुव जुरेल इंडिया-ए के साथ ही यहां के दौरे पर आए थे और उन्होंने इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ दोनों फर्स्ट क्लास मैचों में भाग लिया था. तब उन्होंने पहले मैच में 94 और 53* रन बनाए. जबकि दूसरे मैच में उनके बल्ले से 52 और 28 रन निकले. यानी जुरेल फॉर्म दिखा चुके हैं. दूसरी ओर जगदीशन ने कुछ समय पहले तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) में भाग लिया था, जहां उन्होंने कुछ शानदार पारियां खेली थीं. जुरेल और जगदीशन दोनों का हालिया फॉर्म शानदार रहा है, लेकिन इस बात की ज्यादा संभावना है कि भारतीय टीम ध्रुव जुरेल के साथ ओवल टेस्ट मैच में उतरेगी….