चंडीगढ़ : तरनतारण विधानसभा उपचुनाव की तैयारी के लिए भाजपा ने पूर्व मंत्री सुरजीत कुमार ज्याणी को इंचार्ज नियुक्त किया है। इसके साथ ही पूर्व विधायक के. डी. भंडारी और रविकरण सिंह काहलों को सह-इंचार्ज बनाया गया है।
यहां बता दें कि यह सीट ‘आप’ के विधायक डॉ. कश्मीर सिंह सोहल के निधन के कारण खाली हुई है। हालांकि चुनाव आयोग ने अभी तक उपचुनाव की घोषणा नहीं की है, लेकिन भाजपा ने पहले ही अपने इंचार्ज और सह-इंचार्ज की नियुक्ति कर दी है।