Breaking News

नौ पहाड़ी जिलों में पुलिसकर्मियों को एक जनवरी से मिलेगा साप्ताहिक अवकाश

उत्तराखंड के पहाड़ी जनपदों में पुलिसकर्मियों के लिए साप्ताहिक अवकाश संबंधी आदेश जारी कर दिया गया है। डीजीपी के अनुसार यह व्यवस्था प्रयोग के तौर पर एक जनवरी से लागू की जा रही है। साप्ताहिक अवकाश में यदि जरूरत पड़ी तो पुलिसकर्मी को ड्यूटी पर बुलाया जा सकता है।


डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि पुलिसकर्मियों के मनोबल व कार्यक्षमता को बढ़ाने के लिए प्रथम चरण में यह परीक्षण किया जा रहा है। इसके तहत पौड़ी गढ़वाल, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर व चंपावत में साप्ताहिक विश्राम एक जनवरी से दिया जाएगा। यह रोस्टरवार दिया जाएगा। मसलन इसे थाना प्रभारी ही तय करेगा कि उसे किस दिन किस-किस कर्मचारी को छुट्टी या विश्राम देना है।

नियुक्ति जिला नहीं छोड़ेगा पुलिसकर्मी
साप्ताहिक विश्राम के दौरान पुलिसकर्मी नियुक्ति मुख्यालय नहीं छोड़ेगा और वह रिजर्व ड्यूटी पर समझा जाएगा। विशेष परिस्थिति में जैसे-आपदा, दुर्घटना एवं कानून व्यवस्था की स्थिति में यदि ड्यूटी पूरी नहीं हो पा रही है, तो साप्ताहिक विश्राम पर गए कर्मी को थाना प्रभारी द्वारा वापस बुलाया जा सकता है। यह बात शुरुआत से ही नियम शर्तों में लागू रहेगी।