पाकिस्तान में संयुक्त विपक्ष ने नए प्रधानमंत्री के चेहरे पर अपनी मुहर लगा दी है। विपक्ष ने पीएमएल-एन नेता शहबाज शरीफ को अपना नेता चुना है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, शहबाज शरीफ शाम चार बजे नामांकन दाखिल करेंगे। शहबाज शरीफ ने पीएम बनने से पहले ही अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया है।
शहबाज शरीफ ने कहा है कि जब तक कश्मीर का मुद्दा हल नहीं निकल जाता तब तक भारत से बातचीत नहीं होगी। पाकिस्तान में संयुक्त विपक्ष के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार शाहबाज शरीफ ने कहा है कि वह भारत के साथ शांति चाहते हैं, कश्मीर मुद्दे के समाधान के बिना शांति संभव नहीं है।
इस्लामाबाद में जियो न्यूज से बात करते हुए शाहबाज शरीफ ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता राष्ट्रीय सद्भाव है और विपक्षी नेताओं के परामर्श से नई कैबिनेट का गठन किया जाएगा। पाकिस्तान की नई सरकार में बिलावल भुट्टो विदेश मंत्री का कार्यभार संभाल सकते हैं।
जियो न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उनके नाम पर लगभग सहमति बन गई है। बिलावल पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो और पूर्व राष्ट्र आसिफ अली जरदारी के बेटे हैं। पाकिस्तान को एक नया प्रधानमंत्री मिलने वाला है। महीने भर से चल रहे सियासी घमासान का कल रात अंत हो गया।
नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर हुई वोटिंग में इमरान खान की सरकार को हार मिली। अविश्वास प्रस्ताव को लेकर हुई वोटिंग में इमरान के खिलाफ 174 वोट पड़े और शहबाज शरीफ के प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है।
शाहबाज शरीफ होंगे अगले PM
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन के अध्यक्ष और विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ का प्रधानमंत्री बनना तय है। अब वे पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री होंगे। 2018 में नवाज शरीफ को पद से अयोग्य घोषित किए जाने के बाद शहबाज शरीफ को पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज का अध्यक्ष बनाया गया था। शहबाज तीन बार पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सीएम रह चुके हैं।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अविश्वास प्रस्ताव पर देर रात वोटिंग हुई। रात करीब 12ः40 पर मतदान हुआ और विपक्ष के पक्ष में 174 वोट पड़े। इसी के साथ इमरान खान सत्ता से बाहर हो गए। नेशनल असेंबली का अगला सत्र सोमवार को बुलाया गया है। अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान से बचने के लिए संसद के स्पीकर, डिप्टी स्पीकर ने अपने पद तक से इस्तीफा दे दिया।