प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) दो दिवसीय अमेरिकी दौरे (US tour) पर हैं, जहां वह अमेरिका के राष्ट्रपति (President) डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) से मुलाकात कर वार्ता करेंगे. पीएम मोदी और ट्रंप के बीच होने वाली वार्ता में विशेष रूप से व्यापार, रक्षा और ऊर्जा सहयोग जैसे क्षेत्रों में भारत-अमेरिका रणनीतिक संबंधों को मजबूत करने पर फोकस करने की उम्मीद है. इसके अलावा आतंकवाद, भारत-प्रशांत क्षेत्र, चीन, H1B वीजा और गैंगस्टर जैसे मुद्दों पर भी बात हो सकती है. ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद पीएम मोदी की ये पहली अमेरिकी यात्रा है, जिसे काफी अहम माना जा रहा है.
वहीं, व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने बुधवार को पुष्टि की कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा से पहले रिसिप्रोकल टैरिफ योजना की घोषणा करेंगे. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी ट्रंप सरकार में अहम जिम्मेदारी निभा रहे एलन मस्क से भी मुलाकात कर सकते हैं. इस मुलाकात के दौरान दोनों नेता भारत में स्टारलिंक की एंट्री पर चर्चा कर सकते हैं.
पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर अमेरिका में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोग काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. लोग पीएम के स्वागत के लिए वॉशिंगटन डीसी में एकत्रित हो रहे हैं और’वंदे मातरम् और भारत माता की जय’ का नारे लगा रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाशिंगटन पहुंचने के बाद अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात की है.
‘ट्रंप से मिलने के लिए हूं उत्सुक’, वाशिंगटन पहुंचकर बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी दो दिवसीय अमेरिकी दौरे के लिए वाशिंगटन पहुंच गए हैं. पीएम ने कहा कि वह ट्रंप से मिलने और भारत-अमेरिका ग्लोबल रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हैं.
पीएम ने वाशिंगटन एयरपोर्ट की तस्वीरें शेयर कर एक्स पर लिखा, ‘कुछ समय पहले ही वाशिंगटन डीसी पहुंचा हूं. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने और भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हूं. हमारे देश अपने लोगों के लाभ और हमारे ग्रह के बेहतर भविष्य के लिए मिलकर काम करते रहेंगे.’
अमेरिका: भारतीय समुदाय के लोगों से पीएम मोदी ने की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाशिंगटन एयरपोर्ट से अमेरिकी राष्ट्रपति के गेस्ट हाउस ब्लेयर हाउस पहुंच गए हैं. इस दौरान उन्होंने भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की. बता दें कि पीएम मोदी 12-13 फरवरी को अमेरिका के दौरे पर हैं और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.