Breaking News

PM मोदी को भाई मानने वाली इस एक्टिविस्ट का Canada में मिला शव, पाकिस्तान के अत्याचारों के खिलाफ उठाई थी आवाज

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भाई मानने वाली बलूच लीडर करीमा बलूच (Karima Baloch) कनाडा में मृत पाई गई हैं। वह कनाडा में निर्वासन में रह रही थीं। ऐक्टिविस्ट करीमा बलूच ने पाकिस्तान के अत्याचारों के खिलाफ खुलकर आवाज उठाई थी, जिसके बाद कनाडा के टोरंटो में उनका शव पाया गया है।

बता दें कि करीमा बलूच (Karima Baloch) पिछले तीन दिनों से लापता चल रही थीं, जिनका शव पुलिस ने बरामद कर लिया है। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया ह कि करीमा की हत्या हुई है या फिर वो किसी हादसे का शिकार बनीं हैं। अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने पाकिस्तानी सरकार और सेना की काली करतूतों की पोल खोलने के बाद करीमा का अचानक लापता हो जाना और उसके बाद उनका मृत शव बरामद होने से हत्या की आशंका जताई जा रही हैं।

करीमा बलूच
वहीं, इस मामले में पाकिस्तानी मूल के कनाडाई लेखक, प्रसारक एवं सेक्युलर उदारवादी कार्यकर्ता तारिक़ फ़तह ने कहा कि इसके पीछे पाकिस्तान के गंदे हाथ हैं।
आपको बता दें कि कनाडा में रहने वाली करीमा बलोच (Karima Baloch) को 2016 में दुनिया की सबसे प्रभावशाली 100 महिलाओं में शामिल किया गया था। वह ऐसी महिला थीं, जिन्होंने पाकिस्तान के अत्याचार की कहानी संयुक्त राष्ट्र में भी बयां की थी।

बलूचिस्तान (Balochistan) की सबसे प्रसिद्ध हस्तियों में से एक करीमा बलूच (Karima Baloch) ने मई 2019 में एक साक्षात्कार में पाकिस्तान (Pakistan) पर हमला बोलते हुए कहा था कि वो बलूचिस्तान के प्राकृतिक संसाधन छीनकर वहां के लोगों को प्रताड़ित कर रहा था।