Breaking News

PM मोदी के संबोधन से पहले चिराग के इस tweet को पढ़कर खौफ में नीतीश कुमार, ये है वजह

कल तक वीरान पड़ चुकी बिहार की गलियां अब सियासी नुमाइंदों के दस्तक से गुलजार हो रही हैं। इन गुलजार होती गलियों के बीच अब आरोप-प्रत्यारोप और सियासी भिडंत का सिलसिला भी शुरू हो चला है। खैर, चुनावी मौसम के बीच यह सिलसिला तो जारी रहेगा ही, मगर इस बीच कुछ ऐसी सियासी घटनाएं भी घटित हो रही है, जो खासा सुर्खियां बटोर रही है। इस बीच कल कुछ ऐसी घटनाएं घट रही है। घटना में कुछ खास नहीं था। सब कुछ आम था, लेकिन चुनावी मौसम के बीच घटित इस घटना ने सबका ध्यान अपनी ओर आकृष्ट कर लिया। हुआ यूं कि लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने ट्ववीट कर दिया। बस…फिर क्या था। बिहार में शुरू हो गया..सियासी गुना-भाग लगाना। इस ट्वीट से तरह-तरह के कयास लागए जाने लगे।

ज़रा पढ़िए चिराग का ट्वीट 
चिराग पासवान का यह ट्वीट कल पीएम मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन से पहले आया। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा , ‘कुछ महत्वपूर्ण जानकारी आदरणीय पीएम जी आज सभी देशवासियों से साझा करेंगे।देशवासियों से अपील है की राष्ट्रहित में किए जा रहे इस सम्बोधन को सुने।बिहार में LJP के सभी प्रत्याशी से अपील है की क्षेत्र की जनता के साथ सम्बोधन सुने।कोरोना के कारण दूरी का भी ध्यान दें। बता दें कि उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा। लोग इस पर अपना रिएक्शन देने लगे। गौरतलब है कि बिहार में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है। इस चुनाव में लोजपा ने राजग से अलग होकर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। मगर, चिराग साफ कर चुके हैं कि उन्हें पीएम मोदी से कोई गिला शिकवा नहीं है। उनकी लड़ाई महज नीतीश कुमार से है। वहीं, बीजेपी बीते दिनों लोजपा को सख्त हिदायत दे चुकी है कि वे बिहार चुनाव में पीएम मोदी के नाम व बीजेपी के किसी नेता को होर्डिंग का इस्तेमाल न करें।