Breaking News

विकास से उपेक्षित लोगो ने दिया एसडीएम को ज्ञापन

रामसनेहीघाट बाराबंकी:- नगर पंचायत में विकास की गति में पीछे रह रहें भिटरिया बाराबंकी रोड पर रहने वाले लोगो ने एसडीएम से मुलाकात कर अपनी बात रखी। भिटरिया चौराहे से चारों दिशाओं में स्ट्रीट लाइट ,मार्ग इंटरलॉकिंग सहित अन्य विकास कार्य हो रहे हैं किंतु भिटरिया के नजदीक बसे हुए ब्लॉक के निकट मोहल्ले में विकास के साथ सफाई कार्य भी नहीं हो पा रहा है जिसको लेकर पीपल वाली गली के लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन देते हुए साफ सफाई सहित अन्य मुद्दों पर अपनी बात रखते हुए उसके निस्तारण की अपील की।

नगर पंचायत रामसनेहीघाट के भिटरिया बाराबंकी रोड पर भिटरिया से ब्लॉक तक की सीमा में विकास कार्य नहीं हो रहे हैं वहां पर सफाई कर्मी भी साफ सफाई के लिए नहीं पहुंचते हैं तथा चारों तरफ हो रहे इंटरलॉकिंग कार्य को बाराबंकी सीमा तक नहीं किया जा रहा है। इन सब से वंचित लोगों ने एसडीएम रामाश्रय वर्मा को एक ज्ञापन देते हुए अपनी बात रखी। ज्ञापन के अनुसार उन सभी के मोहल्ले में कभी भी सफाई कर्मी झाड़ू लगाने नहीं आता है ।स्ट्रीट लाइट सड़क मार्ग होने के बावजूद उधर स्ट्रीट लाइट नहीं लगाई गई है। पानी के निकास के लिए नाला नहीं है तथा भिटरिया चौराहे के चारों तरफ हो रही इंटरलॉकिंग बाराबंकी रोड पर नहीं पहुंची। जिसके लिए एसडीएम रामाश्रय वर्मा ने सभी को आश्वस्त करते हुए कहा की जो भी नगर पंचायत के स्तर में होगा उन सभी समस्याओं का निस्तारण तत्काल कराया जाएगा।