पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन वनडे वर्ल्ड कप-2023 में कुछ खास नहीं रहा है. इस टीम को अफगानिस्तान को हार मिली थी. इसके बाद टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी जीत नहीं सकी जबकि मैच उसकी झोली में ही दिख रहा था.इसके बाद पाकिस्तान की जमकर आलोचना हो रही है.पूर्व क्रिकेटर टीम पर जमकर हमला बोल रहे हैं.
इस बीच पाकिस्तान के सीनियर खिलाड़ी ने एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ही नहीं चाहता की टीम वर्ल्ड कप में अच्छा करे और इसे जीते. इस खिलाड़ी ने कहा है कि टीम को माहौल वो अच्छा नहीं है. उन्होंने माना की टीम अच्छा नहीं कर रही है लेकिन साथ ही कहा कि ऐसे समय में बोर्ड को टीम का साथ देना चाहिए लेकिन वह टीम के लिए परेशानियां खड़ी कर रहा है.
बोर्ड चाहता है टीम फेल हो
वेबसाइट क्रिकबज ने एक सीनियर खिलाड़ी के हवाले से अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि बोर्ड चाहता है कि पाकिस्तानी टीम फेल हो. इस खिलाड़ी ने कहा है कि बोर्ड नहीं चाहता कि टीम वर्ल्ड कप जीते ताकि वह कंट्रोल ले सके और टीम में अपनी मर्जी से बदलाव कर सकें.उन्होंने कहा टीम में बोर्ड का दखल काफी लंबे समय से है.
हाल ही में पाकिस्तान टीम के डायरेक्टर मिकी आर्थर ने भी कहा था कि इस वर्ल्ड कप के बाद पीसीबी खिलाड़ियों, सपोर्ट् स्टाफ में दोषी ढूंढ़ेगा और उनके खिलाफ कदम उठाएगा. पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने पीटीवी को दिए इंटरव्यू में कहा था कि बाबर आजम ने जका अशरफ और बोर्ड के सीईओ को मैसेज भेजे थे लेकिन दोनों ने दो दिन तक इसका जवाब नहीं दिया. इस बीच जका अशरफ ने पूर्व क्रिकेटरों से मुलाकात की जिसकी खबरों ने तूल पकड़ा.
सही नहीं है माहौल
इस सीनियर खिलाड़ी ने माना कि टीम का माहौल ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि टीम के खिलाड़ियों को लंबे समय तक होटल में बंद रहना पड़ा, कुछ मैदानों पर उनका मजाक उड़ाया गया. उनके फैंस और पूर्व क्रिकेटरों ने खराब खेल के कारण उनकी आलोचना की. उन्होंने कहा कि फिर भी टीम के खिलाड़ी जमकर मेहनत कर रहे हैं और अपने देश के लिए वर्ल्ड कप जीतना चाहते हैं. खिलाड़ी ने कहा कि काफी कुछ उनके पक्ष में नहीं जा रहा है और ऐसे समय उनको बोर्ड की जरूरत है लेकिन बोर्ड की टीम के लिए परेशानी खड़ी कर रहा है.