Breaking News

PBKS Vs GT: मयंक अग्रवाल गुजरात के खिलाफ जॉनी बेयरस्टो को दे सकते हैं मौका, जानें संभावित प्लेइंग-11

आईपीएल के 15वें सीजन का 16वां मैच पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला जाएगा। गुजरात ने दो मैच खेले हैं और दोनों में जीत हासिल की है। दूसरी ओर, पंजाब का यह चौथा मुकाबला होगा। उसने तीन में से दो मैच जीते हैं और एक में उसे हार मिली है। पंजाब और गुजरात की टीमें जीत के क्रम को जारी रखने के लिए उतरेंगी।

प्लेइंग इलेवन की बात करें तो गुजरात टाइटन्स खराब फॉर्म में चल रहे विजय शंकर और मैथ्यू वेड को लेकर बड़ा फैसला ले सकती है। वेड दो मैचों में बड़ी पारी नहीं खेल सके। वहीं, शंकर न तो गेंदबाजी में चले और न ही बल्लेबाजी में कुछ कर पाए। शुभमन गिल ने पिछले मैच में शानदार पारी खेली थी। कप्तान हार्दिक पंड्या को एक बार फिर उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी। अभिनव मनोहर को अब तक ज्यादा बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला है। अब यह देखना है कि उन्हें किस क्रम पर खेलने का मौका मिलता है।

गेंदबाजी की बात करें तो टीम काफी मजबूत नजर आती है। लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी और राशिद खान जैसे दिग्गज गेंदबाज टीम के पास हैं। हार्दिक पंड्या भी चोट से वापसी के बाद चार ओवर कर रहे हैं। राहुल तेवतिया, वरुण एरॉन और विजय शंकर भी विकल्प के रूप में मौजूद हैं।

पंजाब किंग्स की टीम प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव कर सकती है। भानुका राजपक्षे की जगह जॉनी बेयरस्टो को मौका मिल सकता है। पिछले मैच में उन्हें प्लेइंग-11 में नहीं रखा गया था। मयंक अग्रवाल और शिखर धवन से टीम को मजबूत शुरुआत की उम्मीद होगी। दोनों इस सीजन में अपनी प्रतिष्ठा के अनुरुप प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। मध्यक्रम में लियाम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा, शाहरुख खान और ओडियन स्मिथ मौजूद हैं।

पंजाब की गेंदबाजी पहले से ज्यादा मजबूत नजर आ रही है। उसके पास अनुभवी कगिसो रबाडा के अलावा युवा तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा और अर्शदीप सिंह भी हैं। वैभव ने पिछले मैच में डेब्यू किया था। उन्होंने दो विकेट लेकर चेन्नई सुपरकिंग्स को शुरुआती झटके दिए थे। टीम में राहुल चाहर के रूप में शानदार स्पिनर हैं। राहुल विकेट लेने के अलावा रन भी कम देते हैं।

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग-11 : मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, भानुका राजपक्षे/जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, अर्शदीप सिंह।

गुजरात टाइटन्स की संभावित प्लेइंग-11 : मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विजय शंकर, हार्दिक पंड्या, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, वरुण एरॉन, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी।