बीजेपी (BJP) यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को अब बहुत जल्द ही अपने संसदीय बोर्ड (Parliamentary Board) का मेंबर बना सकती है. इस पार्टी में फिलहाल योगी को संसदीय बोर्ड का मेंबर बनाने की बातें तेजी से हो रही हैं.
अभी भी 4 पदों पर होनी हैं नियुक्ति
ज्ञात हो कि बीजेपी संसदीय बोर्ड में अभी भी 4 पद खाली हैं. सुषमा स्वराज और अरुण जेटली के देहांत के बाद उनके स्थान पर कोई भी नियुक्ति नहीं हुई है. तो वहीं थावरचंद्र गहलोत के राज्यपाल बनने के बाद जो जगह खाली है उसकी नियुक्ति नहीं दी गई. इसी भांति वेंकैया नायडू के उपराष्ट्रपति बनने पर भी बोर्ड का एक पद रिक्त हुआ था. ऐसे में बीजेपी बहुत जल्द ही इस 11 सदस्यी बोर्ड के नए मेंबर्स का ऐलान कर सकती है.
क्या है संसदीय बोर्ड की अहमियत
बीजेपी का संसदीय बोर्ड वो इकाई है जो कि संसद और राज्यों की विधान सभाओं में व्यापक नीति बनाने के लिए जिम्मेदार होती है. अभी इस बोर्ड में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और संगठन महामंत्री बी एल संतोष के साथ 7 सदस्य है. पिछली बोर्ड की बैठक में दस मार्च को पांच में से चार राज्यों के चुनावी नतीजे अपने पक्ष में आने पर गुरुवार शाम भाजपा संसदीय बोर्ड की एक बैठक हुई थी, इसमें पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, नितिन गड़करी और राजनाथ सिंह भी शामिल हुए थे.