जम्मू-कश्मीर (Jammu And Kashmir) के राजौरी जिले (Rajouri district) में शनिवार (8 फरवरी) को नियंत्रण रेखा (LoC) के पास गश्त कर रहे भारतीय सैनिकों (Indian Soldiers) पर पाकिस्तानी क्षेत्र (Pakistani territory) से फायरिंग (Firing) की गई. सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक भारतीय जवानों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की जिससे हमलावर पीछे हट गए. हालांकि इस घटना में किसी भी तरह की हानि होने की जानकारी नहीं मिली है, लेकिन सेना को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं.
सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि फायरिंग पाकिस्तानी चौकी ‘Tatiq-I’ और ‘Jabran Fwd (GF-9838)’ से की गई. उस समय भारतीय सैनिक अपनी पोस्ट के पास गश्त कर रहे थे. भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की जिससे स्थिति कंट्रोल में कर लिया गया.
घुसपैठ रोकने के लिए LoC पर कड़ी चौकसी
भारतीय खुफिया एजेंसियों का दावा है कि पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा के पार करीब 80 से 100 आतंकियों को लॉन्च पैड पर तैयार रखा है ताकि गर्मियों के दौरान जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले किए जा सकें. सेना और सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है ताकि किसी भी घुसपैठ की कोशिश को तुरंत नाकाम किया जा सके.
रक्षामंत्री की चेतावनी – पाकिस्तान को मिलेगी कड़ी सजा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में अखनूर में पूर्व सैनिकों की रैली में पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा था कि अगर पाकिस्तान ने पीओके (PoK) में आतंकी शिविरों और लॉन्च पैड्स को खत्म नहीं किया तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे. साथ ही ये भी कहा कि भारतीय सेना हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है और देश की सुरक्षा के साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा. उन्होंने पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए ये भरोसा दिलाया कि भारत अपनी सीमाओं की रक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएगा.