Breaking News

दिल्ली में कांग्रेस से गठबंधन नहीं, अकेले ही चुनाव लड़ेगी AAP- केजरीवाल का ऐलान

दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है. लेकिन यहां पर राजनीतिक हलचल तेज हो चुकी है. आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि दिल्ली में चुनाव को लेकर कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर कोई बातचीत नहीं हो रही है. दिल्ली में वह अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ेगी.

राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के साथ चुनावी गठबंधन के कयास लगाए जा रहे थे. समाचार एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए दावा किया था कि दिल्ली चुनाव में गठबंधन के लिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन को लेकर बातचीत अंतिम दौर में है. गठबंधन के तहत कांग्रेस को 15 सीटें दी जा सकती है जबकि इंडिया गठबंधन के अन्य दलों को 1 या 2 सीटें दी जा सकती है, शेष सीटों पर आम आदमी पार्टी अपने उम्मीदवार उतारेगी.

ANI ने किया था गठबंधन का दावा

हालांकि ANI की ओर से सूत्रों के हवाले से किए गए दावे पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने खुद ही जवाब देते हुए खंडन कर दिया. केजरीवाल ने ANI के पोस्ट पर जवाब देते हुए कहा, “आम आदमी पार्टी दिल्ली में इस चुनाव में अपने दम पर चुनाव लड़ेगी. कांग्रेस के साथ गठबंधन को कोई संभावना नहीं दिख रही है.”

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं, ऐसे में दिल्ली के चुनाव में मिलकर चुनाव लड़ने की संभावना जताई जा रही थी. लेकिन अब केजरीवाल के खंडन के बाद दोनों राष्ट्रीय दलों के मिलकर चुनाव लड़ने की संभावना खत्म हो चुकी है.

लोकसभा चुनाव में नाकाम रहा था गठबंधन

हालांकि दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अप्रैल-मई में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच चुनावी गठबंधन हुआ था. गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी के खाते में 4 सीटें गईं जबकि 3 सीटों पर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार उतारे. हालांकि चुनाव में इस गठबंधन को कोई फायदा नहीं हुआ. दिल्ली की सभी 7 सीटों पर गठबंधन को करारी हार का सामना करना पड़ा. सभी 7 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा हो गया.

राजधानी दिल्ली में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव कराए जाने हैं. चुनाव में मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच माना जा रहा है. 8 फरवरी 2020 को हुए चुनाव में आम आदमी पार्टी ने शानदार जीत हासिल करते हुए 70 में से 62 सीटों पर जीत हासिल की थी. भारतीय जनता पार्टी को 8 सीटों पर जीत मिली जबकि कांग्रेस का खाता तक नहीं खुला था.