Coolie VS War-2: सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। इसे लोकेश कनगराज डायरेक्ट कर रहे हैं। मेकर्स ने रजनीकांत की ‘कुली’ की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। एक्शन से भरपूर फिल्म अगस्त के महीने में दुनियाभर के सिनेमाघरों में धमाकेदार एंट्री के साथ रिलीज होगी। कुली की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ‘War 2’ से होगी।
रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ भी उस दिन रिलीज हो रही है, जो यश राज फिल्म्स (Yash Raj Films) बैनर की मूवी है। ये दोनो ही फिल्म साल 2025 की सबसे बड़ी क्लैश मानी जा रही हैं। साल 2023 में इससे पहले बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की ‘डंकी’ और प्रभास की एक्शन से भरपूर ‘सलार’ के बीच महामुकाबला हुआ था।
इटेंस लुक में दिखेंगे रजनीकांत
शुक्रवार को रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ के प्रोडक्शन हाउस सन पिक्चर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्टर जारी किया है। जिसमें रजनीकांत इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं। उनके सर से खून बह रहा है और वह सीटी बजाते दिखे रहे हैं। इसमें रजनीकांत के अलावा तेलुगू स्टार नागार्जुन, कन्नड़ स्टार उपेंद्र, सोबिन शाहिर और सत्यराज जैसे बड़े सितारे एक साथ नजर आएंगे।
रजनीकांत की होगी 171वीं फिल्म
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान भी इस फिल्म में कैमियो करते हुए नजर आएंगे। हालांकि, मेकर्स ने अभी इस खबर की पुष्टि नहीं की गई है। ‘कुली’ मूवी का म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर ने तैयार किया है। इस फिल्म के बाद रजनीकांत के खाते में 171 फिल्में शामिल हो जाएंगी। इस फिल्म की कहानी सोने की तस्करी के इर्द-गिर्द बुनी गई है।
निगेटिव रोल में दिखेंगे Junior NTR
अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ मूवी में जूनियर एनटीआर निगेटिव रोल में नजर आएंगे। यह स्पाई यूनिवर्स की छठी मूवी है। पिछले साल 2024 में इस फ्रेंचाइजी की ‘टाइगर 3’ रिलीज हुई थी, जिसमें सलमान खान और कैटरीना कैफ लीड रोल में नजर आए थे। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म एक बड़ी हिट साबित हुई थी।