नामीबिया (Namibia) के पहले राष्ट्रपति (first President ) और स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख नेता (Prominent leader Independence movement) सैम नुजोमा (Sam Nujoma) का 95 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।
उन्होंने शनिवार रात विंडहॉक के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। वर्तमान राष्ट्रपति नांगोलो म्बुम्बा ने रविवार को उनके निधन की पुष्टि करते हुए कहा कि यह पूरे देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है।