मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीधी जिले में एक आदिवासी युवक (tribal youth) पर पेशाब (Urine) करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पुलिस ने बेशक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन इसने कांग्रेस (Congress) को बीजेपी (BJP) पर हमला करने का मौका दे दिया है। आरोपी का बीजेपी कनेक्शन सामने आने के बाद प्रदेश का राजनीतिक टेंपरेचर बढ़ गया है। अब कांग्रेस के वरिष्ट नेता राहुल गांधी ने सत्तारूढ़ दल पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि यह घटना बीजेपी का आदिवासियों और दलितों के प्रति नफरत का घिनौना चेहरा और असली चरित्र है।
राहुल ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, ‘भाजपा राज में आदिवासी भाइयों और बहनों पर अत्याचार बढ़ते ही जा रहे हैं। मध्यप्रदेश में एक भाजपा नेता के अमानवीय अपराध से सारी इंसानियत शर्मसार हुई है। यह भाजपा का आदिवासियों और दलितों के प्रति नफरत का घिनौना चेहरा और असली चरित्र है।’ इससे पहले राज्य के पूर्व सीएम कमलनाथ ने वीडियो के जरिए बीजेपी पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि सीधी जिले में एक आदिवासी युवक के ऊपर भाजपा नेता के पेशाब करने का वीडियो देखकर रूह कांप जाती है।
घटना आदिवासी अस्मिता पर प्रहार
कमलनाथ ने कहा, ‘आज मेरा मन मध्य प्रदेश के आदिवासी भाई बहनों के अपमान की घटनाओं से बहुत दुखी है। सीधी जिले में एक आदिवासी युवक के ऊपर भाजपा नेता के पेशाब करने का वीडियो देखकर रूह कांप जाती है। क्या सत्ता का नशा इस कदर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर चढ़ गया है कि वे इंसान को इंसान नहीं समझ रहे। यह घटना आदिवासी अस्मिता पर प्रहार है। यह घटना टंट्या मामा और बिरसा मुंडा जैसे महापुरुषों का अपमान है। यह घटना मध्य प्रदेश के करोड़ों आदिवासी भाई बहनों का अपमान है। मैं शिवराज सरकार को चेतावनी देता हूं कि आदिवासी समाज पर हो रहे अत्याचारों को सरकारी संरक्षण देना बंद करें। कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से आदिवासी समाज के साथ खड़ी है और उन्हें न्याय दिला कर रहेगी।’
आरोपी पर बीजेपी का कड़ा एक्शन
बीजेपी कार्यकर्ता प्रवेश शुक्ला की करतूत से बैकफुट पर आई बीजेपी डैमेज कंट्रोल करने में जुट गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आरोपी के खिलाफ सख्त एक्शन लेने और एनएसए लगाने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही उन्होंने आरोपी के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने की बात भी कही है। वहीं आरोपी को जिस विधायक का प्रतिनिधि बताया जा रहा है उन्होंने उससे पल्ला झाड़ लिया है। मामले पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘कानून अपना काम कर रहा है। व्यक्ति गिरफ्तार हो गया है। कृत्य बहुत घृणित और निंदनीय था। यह भाजपा की सरकार है, यहां कानून का राज है।’